राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: लॉकडॉउन के चलते 1 हजार फैक्ट्रियां बंद, दिहाड़ी मजदूरों पर रोटी का संकट - कोरोना वायरस

पूरे देश में इन दिनों लॉकडाउन है. ऐसे में इस लॉकडाउन का सबसे गहरा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ रहा है. वहीं बाड़मेर के बालोतरा में भी 1000 फैक्ट्रियां और निर्माण कार्य अब बंद हो चुके हैं. दिहाड़ी मजदूरों को पगार नहीं मिल पा रही है.

बाड़मेर में लॉक डॉउन, Lockdown in barmer
पापलीन नगरी पर भी कोरोना वायरस के चलते लॉक डॉउन

By

Published : Mar 28, 2020, 9:47 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 12:06 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर).देशभर में जारी कोरोना की मार के बाद जहां अलग-अलग वर्ग इससे प्रभावित होते नजर आ रहे हैं. वहीं औद्योगिक नगरी (पापलीन नगरी) के नाम से देश और दुनिया में शुमार बालोतरा पर भी कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे बड़ा असर पड़ा है.

बता दें कि इस लॉकडाउन के चलते हुए बालोतरा की 1000 फैक्ट्रियां और निर्माण कार्य अब बंद हो चुके हैं. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों पर सबसे बड़ा संकट आ गया है, क्योंकि यह वो लोग हैं, जो रोजाना की पगार पर अपना जीवन यापन करते हैं.

पापलीन नगरी पर भी कोरोना वायरस के चलते लॉक डॉउन

जिन इकाइयों में प्रतिदिन लाखों मीटर कपड़ा तैयार हो रहा था, उन पर ताला लगा हुआ है. दिन भर सैकड़ो वाहनों की आवाजाही वाले क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दे रहा है. शहर के चारों ओर पुलिस का कड़ा पहरा है. आने जाने वालों की जांच की जा रही है. लोगों से घरों में रहने की पुलिस द्वारा अपील भी की जा रही है.

पढ़ेंः मजदूरों की मजबूरी : कोरोना पर सरकारी दावे फेल...ना हेल्पलाइन नंबर लगता है, ना खाने-पान की सुध

ईटीवी भारत ने औद्योगिक क्षेत्र का जायजा लिया तो वहां सब कुछ ठप सा नजर आ रहा है. पुलिस की ओर से लगातार गश्त की जा रही है. ऐसे में पुलिस लगातार आने-जाने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए है. उनसे जानकारी ली जा रही है.

Last Updated : Mar 29, 2020, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details