बालोतरा (बाड़मेर).देशभर में जारी कोरोना की मार के बाद जहां अलग-अलग वर्ग इससे प्रभावित होते नजर आ रहे हैं. वहीं औद्योगिक नगरी (पापलीन नगरी) के नाम से देश और दुनिया में शुमार बालोतरा पर भी कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे बड़ा असर पड़ा है.
बता दें कि इस लॉकडाउन के चलते हुए बालोतरा की 1000 फैक्ट्रियां और निर्माण कार्य अब बंद हो चुके हैं. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों पर सबसे बड़ा संकट आ गया है, क्योंकि यह वो लोग हैं, जो रोजाना की पगार पर अपना जीवन यापन करते हैं.
पापलीन नगरी पर भी कोरोना वायरस के चलते लॉक डॉउन जिन इकाइयों में प्रतिदिन लाखों मीटर कपड़ा तैयार हो रहा था, उन पर ताला लगा हुआ है. दिन भर सैकड़ो वाहनों की आवाजाही वाले क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दे रहा है. शहर के चारों ओर पुलिस का कड़ा पहरा है. आने जाने वालों की जांच की जा रही है. लोगों से घरों में रहने की पुलिस द्वारा अपील भी की जा रही है.
पढ़ेंः मजदूरों की मजबूरी : कोरोना पर सरकारी दावे फेल...ना हेल्पलाइन नंबर लगता है, ना खाने-पान की सुध
ईटीवी भारत ने औद्योगिक क्षेत्र का जायजा लिया तो वहां सब कुछ ठप सा नजर आ रहा है. पुलिस की ओर से लगातार गश्त की जा रही है. ऐसे में पुलिस लगातार आने-जाने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए है. उनसे जानकारी ली जा रही है.