बाड़मेर.ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के प्रांगण में ग्रामीण बालिकाओं के उत्थान के लिए रविवार को दो योजनाओं 'योजना रक्षा' और 'योजना अक्षरा' लॉन्च की गईं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने योजनाओं के पोस्टर का विमोचन किया.
इस दौरान उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समय की मांग है कि बेटी को बचाना है और पढ़ाना है, अगर आप समय की धारा के साथ नहीं चलेंगे, तो आप पिछड़ जाओगे. ग्रामीण महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में रूमा देवी जी का योगदान सराहनीय है और आज बेटियों को बचाने और पढ़ाने के लिए इन्होंने जो पहल की है, इसका आप लोग लाभ जरुर लाभ लें.
आज बाड़मेर की बेटियां हर क्षेत्र में आगे आकर जिले और राज्य का नाम रोशन कर रही हैं. इस दौरान कलेक्टर विश्रांत मीणा ने सरकारी योजनाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी दी और योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान जिला कलक्टर मीणा और रूमा देवी ने योजना रक्षा के तहत प्रेरक माताओं भंवरी देवी रावतसर, हेमी देवी लीलसर, भोमी देवी लीलसर एवं मीना देवी कोनरा को बेटी के जन्म पर दस- दस हजार रुपए के चेक दिए.