बाड़मेर.बायतु में 'एक शाम वीर तेजाजी के नाम' धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी व रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल की गाड़ी पर हमला किया गया. बता दें कि केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल एक ही गाड़ी में सवार थे, तभी ये हमला हुआ. हालांकि दोनों बाल-बाल बच गए और किसी को चोट नहीं आई.
हमले के बाद मंत्री कैलाश चौधरी का विरोधियों को जवाब... वहीं, हमले के बाद मंत्री कैलाश चौधरी ने हरीश चौधरी पर हमले का सीधा आरोप लगाया. एक धार्मिक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हरीश चौधरी ने पूरी प्लानिंग के साथ उन पर पत्थर व गोली से हमला करवाया है. वहीं कैलाश चौधरी ने हमला हनुमान बेनीवाल पर ना होकर खुद पर होना बताया है.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और सांसद बेनीवाल की गाड़ी पर हरीश चौधरी समर्थकों का हमला, बाल- बाल बचे
चौधरी के कहा कि उनकी गाड़ी पर दो फायर भी हुए. गनीमत रही कि उनकी जान नहीं गई. साथ ही कहा कि ऐसी कायरतापूर्ण हरकत का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वहीं युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की. कैलाश चौधरी ने कहा कि भ्रष्ट व्यक्ति ने ये घिनौनी हरकत की है.
यह भी पढ़ें- सांसद बेनीवाल का यही है वो बयान, जिससे राजस्थान की राजनीति में मचा है बवाल
साथ ही उन्होंने हरीश चौधरी का नाम लेते धमकी भरे लहजे में कहा कि वे चाहें तो बचपन से इतिहास उठाकर देख लें. हालांकि अब वे इस तरह के काम छोड़ चुके हैं. कैलाश चौधरी ने समर्थकों पर बोलते हुए कहा कि उनकी आड़ में हरीश चौधरी कब तक बच पाएंगे, ये भी वे देख लेंगे.
गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल बाड़मेर जिले के दौरे पर थे. उन्होंने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पर एक आरोप लगाया था कि जिले के मंत्री अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं. उससे नाराज होकर कांग्रेस समर्थकों ने देर रात उन पर कार्यक्रम के दौरान हमला किया.