राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Hemaram Choudhary Siwana Visit: सत्ता में आने के बाद सरकार की नहीं, जनता की जय बोलनी चाहिए -हेमाराम चौधरी

कैबिनेट मंत्री बनने के बाद हेमाराम चौधरी पहली बार सिवाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे (Hemaram Choudhary Siwana Visit) पर आए. इस दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लिया और जनता को भी संबोधित किया.

Hemaram Choudhary Siwana Visit
हेमाराम चौधरी का सिवाना दौरा

By

Published : Dec 19, 2021, 8:26 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 8:42 PM IST

बाड़मेर.कैबिनेट मंत्री बनने के बाद हेमाराम चौधरी मंत्री बनने के बाद पहली बार सिवाना विधानसभा के दौरे (Hemaram Choudhary Siwana Visit) पर आए. उन्होंने कई कार्यक्रमों के उद्घाटन में भाग लिया. इस दौरान उनके साथ सिवाना से बीजेपी के विधायक हमीर सिंह भायल और प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई भी मौजूद थे. इस दौरान हेमाराम चौधरी ने अपने भाषण के दौरान कई ऐसी बातें कहीं कि बीजेपी के विधायक से लेकर गहलोत के मंत्री सुखराम विश्नोई और जनता ने खूब ठहाके लगाए.

कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि सत्ता में आने के बाद विधायक और मंत्री सरकार की जय बोलते हैं जबकि जय तो जनता की बोलनी चाहिए. क्योंकि अगर आप ऊपर से टिकट लेकर भी आओगे लेकिन जनता नहीं चाहेगी तो आप जीत ही नहीं पाओगे. उसी का उदाहरण है कि कांग्रेस के सिवाना से प्रत्याशी प्रताप सिंह ऊपर से टिकट तो लेकर आए लेकिन जनता ने नकार दिया.

पढ़ें.CM Gehlot on Crime in Rajasthan: सीएम की खरी-खरी, कहा- हमारी प्राथमिकता न्याय दिलाना, आंकड़े बढ़े तो फर्क नहीं पड़ता

हेमाराम चौधरी ने भाषण के दौरान एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब मैं विपक्ष का नेता और बीजेपी सरकार में थी तब विधानसभा में मेरी कोई नहीं सुनता था. उसके बाद जब अगला चुनाव हुआ तो मैंने मजाक-मजाक में वसुंधरा राजे को कह दिया कि मैंने तो आपको अपनी कुर्सी पर बैठा दिया लेकिन आपने मुझे अपनी कुर्सी पर नहीं बिठाया.

कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने अपने विधानसभा किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक पोलिंग बूथ पर महज 40 वोट ही मिले थे जबकि बीजेपी को 500 से ज्यादा वोट मिले थे. जब उस गांव के लोग ग्राम पंचायत बनाने के लिए मेरे पास आए तो मैंने सबसे पहले उनका काम किया और उनकी ग्राम पंचायत बनवा दी. चुनाव जीतने के बाद जिसने आप को वोट दिए हैं उसका काम पहले होना चाहिए लेकिन जिस मतदाता ने वोट नहीं दिए हैं उसका भी काम जरूर होना चाहिए और यही लोकतंत्र की खूबी है.

Last Updated : Dec 19, 2021, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details