राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Barmer NH Accident: हाईवा मोटरसाइकिल में भीषण भिड़ंत, बाइक सवार एक शख्स जिंदा जला दूसरे की भी मौत - man burnt alive in barmer

राजस्थान के बाड़मेर नेशनल हाईवे पर सोमवार रात हाईवा मोटरसाइकिल की भिड़ंत (Barmer NH Accident) में 2 बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. टक्कर के बाद हाईवा के अगले हिस्से में भीषण आग लग गई जिससे मोटरसाइकिल चला रहा युवक जिंदा जल (Man Burnt Alive in Barmer) गया. वहीं दूसरे युवक ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Barmer NH Accident
हादसे में जिंदा जला शख्स

By

Published : Feb 22, 2022, 7:20 AM IST

Updated : Feb 22, 2022, 10:01 AM IST

बाड़मेर: शहर के सदर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर हाईवा और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त टक्कर (Barmer NH Accident) हुई. हादसा कुशल वाटिका के पास सोमवार रात हुआ. बाइक से टक्कर के बाद हाईवा में आग (Road accident in Barmer) लग गई. जिसकी चपेट में बाइक सवार युवक आ गया और जिंदा जल गया (Man Burnt Alive in Barmer)उसके साथ बैठे दूसरे शख्स की भी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस दमकल की गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद फिर आग पर काबू पाया जा सका. शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है वहीं हाईवा चालक मौके से फरार हो गया.

बाड़मेर में सड़क हादसा: बाइक सवार एक शख्स जिंदा जला दूसरे की भी मौत

पढ़ें- Road Accident In Barmer : दो वाहनों में भिड़ंत, 2 लोगों की मौत

फायरमैन ओमप्रकाश ने बताया कि उन्हें इस दुर्घटना (Barmer NH Accident) की सबसे पहले जानकारी मिली थी. फिर मौके पर पहुंचकर उन्होंने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौका ए वारदात पर पहुंचे और 2 लोगों को मृत पाया.

पढ़ें : Road Accident in Dholpur : कार ने बाइक सवार तीन जनों को मारी टक्कर, युवक की मौत

बाड़मेर के उपाधीक्षक आनंदसिंह राजपुरोहित ने पूरे हादसे के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि बताया धोरीमना की तरफ जा रहे हाईवा और सामने से आ रही मोटरसाइकिल के बीच ये भीषण भिड़ंत (Head On collision between Hiwa and motorcycle On Barmer NH) हुई. अब तक हादसे में मारे गए शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है प्रयास जारी है. शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है.

Last Updated : Feb 22, 2022, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details