सिवाना (बाड़मेर). सिवाना पंचायत समिति सभागार में सोमवार को सिवाना प्रधान परविंद्र देवड़ा की अध्यक्षता में साधारण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता बाबूलाल मीणा ने बैठक में उपस्थित उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आगाह किया.
बाबूलाल मीणा ने कहा कि दीपावली के बाद पैदा होने वाली पेयजल आपूर्ति से निपटने के लिए अभी से कस्बे में पेयजल आपूर्ति के तहत वैकल्पिक व्यवस्था के लिए टेंकरो और कंटीजेंसी प्लान प्रस्ताव में लिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कुसीप, मोकलसर, पादरड़ी,महिलावास, मवड़ी गांवो में भी भूमिगत पेयजल नीचे चले जाने से आगामी महीनों में पेयजल किल्लत पैदा होने का अंदेशा जताया.
साथ ही कहा कि जनता जल योजना के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा भूमिगत पाइप लाइन बिछाने में गुणवत्ता युक्त पाइप उपयोग में नही लेने और निर्धारित मापदण्डो को ध्यान में नही रखने से गांवो में जगह-जगह पाइप लाइन लीकेज की समस्या पैदा हो रही है. जिसका जिम्मेदार जलदाय विभाग को ठहराया जा रहा है. मीणा ने विकास अधिकारी से निगरानी कमेटी बनाकर पाइपो की गुणवत्ता पर ध्यान देने की भी अपील की है.
वहीं बैठक में विधायक हमीर सिंह भायल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत घरेलू विधुत कनेक्शन में ठेकेदारों की मनमानी का आरोप लगाया है. वहीं जिला परिषद सदस्य सोहन सिंह भायल ने विद्युत कनेक्शन देने में भ्रष्टाचार करने और धांधली करने के आरोप लगाते हुए विद्युत विभाग दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अधिशासी अभियंता के विरुद्ध निन्दा प्रस्ताव पारित किया.