बाड़मेर. जिले के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण का प्रथम चरण प्रारंभ हो गया है, जो 18 जून तक चलेगा. यह वितरण शिक्षा विभाग और राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल के तत्वाधान में हो रहा है. वहीं प्रथम चरण में जिला वितरण केंद्र पर अब तक प्राप्त पाठ्यक्रम पुस्तकों को जिले के 23 ब्लॉक नोडल केंद्रों पर पहुंचाया जा रहा है.
जिले में निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य में पिछले 6 वर्षों से सतत कार्य कर रहे शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि इस बार कक्षा एक से 5वीं तक के बच्चों के बोझ को कम करते हुए कक्षा एक से पांचवीं की पुस्तकें विषय वार ना होकर मासिक इकाई वार तैयार की गई है.