राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार ने की शिक्षा सत्र 2020-21 की तैयारी, स्कूलों में निशुल्क पुस्तकों के वितरण का प्रथम चरण शुरू

कोरोना वायरस के चलते देश के तमाम शिक्षण संस्थाएं पिछले ढाई महीनों से बंद है, लेकिन अब राजस्थान की गहलोत सरकार ने कोविड-19 से निपटने के साथ-साथ राजकीय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए तैयारी शुरू कर दी है. निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण का प्रथम चरण शुरू हो गया है, जो 18 जून तक चलेगा.

First phase of distribution of books started, पुस्तकों के वितरण का प्रथम चरण शुरू
पुस्तकों के वितरण का प्रथम चरण शुरू

By

Published : Jun 4, 2020, 7:07 PM IST

बाड़मेर. जिले के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण का प्रथम चरण प्रारंभ हो गया है, जो 18 जून तक चलेगा. यह वितरण शिक्षा विभाग और राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल के तत्वाधान में हो रहा है. वहीं प्रथम चरण में जिला वितरण केंद्र पर अब तक प्राप्त पाठ्यक्रम पुस्तकों को जिले के 23 ब्लॉक नोडल केंद्रों पर पहुंचाया जा रहा है.

पुस्तकों के वितरण का प्रथम चरण शुरू

जिले में निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य में पिछले 6 वर्षों से सतत कार्य कर रहे शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि इस बार कक्षा एक से 5वीं तक के बच्चों के बोझ को कम करते हुए कक्षा एक से पांचवीं की पुस्तकें विषय वार ना होकर मासिक इकाई वार तैयार की गई है.

पढ़ेंःकहासुनी के बाद बढ़े विवाद में पति ने गला घोंटकर की पत्नी की हत्या...खुद फोन कर पुलिस को दी जानकारी

वहीं कक्षा 6 से 9 एवं 11वीं की पाठ्य पुस्तकें एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार की गई है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी 23 ब्लॉक नोडल केंद्रों निशुल्क पाठ्य पुस्तकों को तय समय पर पहुंचाया दिया जाएगा. जिसका कार्य प्रगति पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details