राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः मंत्री रमेश मीणा ने की जनसुनवाई...मौके पर किया समस्याओं का निस्तारण

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद मीणा दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे. जहां उन्होंने आमजन की परिवेदनाएं सुनी. इस दौरान उन्होंने जिले के आमजन की समस्याओं का निस्तारण भी किया.

Food and Civil Supplies Minister reached Barmer,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पहुंचे बाड़मेर

By

Published : Sep 14, 2019, 5:24 PM IST

बाड़मेर. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद मीणा अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर बाड़मेर पहुंचे. शनिवार को उन्होंने सर्किट हाउस में आमजन की परिवेदनाएं सुनी. इस दौरान उन्होंने जिले के आमजन की शिकायतों के अनुसार अधिकारियों को बिजली, पानी की समस्याओं के निस्तारण के साथ खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र लोगों के नाम जुड़वाने के साथ अपात्र लोगों के नाम सूची से हटवाने की बात कही.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं

वहीं मीणा ने पेंशन संबंधी प्रकरणों में जिला कलेक्टर को निर्देशित कर पात्र लोगों के नाम जुड़वाने, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए. वहीं जिले के सांजटा गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने के बदले ग्रामीणों से अवैध वसूली की शिकायत पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एमएल जाट को मामले की जांच करवाने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.

पढ़ेंःरेलवे स्टेशन पर यात्रियों के मोबाइल चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी के 4 मोबाइल जब्त

इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने पर पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता और कार्यवाहक डीएसओ को फटकार लगाई. वहीं जनसुनवाई के दौरान विधायक मेवाराम जैन, कांग्रेस जिला कमेटी अध्यक्ष फतेह खान, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र समेत जिले के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details