राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: मतदाता जागरूकता फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा. मतदाता दिवस को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से सप्ताह भर जिले में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसी कड़ी में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने मतदाता जागरूकता फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

बाड़मेर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, बाड़मेर में मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी, Barmer Voter Awareness Exhibition
मतदाता जागरूकता फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन

By

Published : Jan 11, 2020, 11:08 AM IST

बाड़मेर. राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से सप्ताह भर जिले में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसकी शुरूआत चित्र प्रदर्शनी के साथ हुई. सूचना केंद्र में चित्र प्रदर्शनी का अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया. कलेक्टर ने कहा, कि इस प्रदर्शनी के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा.

मतदाता जागरूकता फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने सूचना केंद्र में मतदान जागरूकता फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. उन्होंने प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न पैनलों का जायजा लिया और इसे आमजन को मतदान के लिए जागरूक करने की दिशा में सराहनीय पहल बताया.

पढ़ें: आबकारी विभाग में खत्म होगा Inspector राज, 30 फीट के रास्ते पर बार लाइसेंस की अधिसूचना होगी निरस्त

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सशक्त लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी को जरूरी बताया. उन्होंने बताया, कि आमजन को मजबूत लोकतंत्र के विविध आयामों से रूबरू कराने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

इस 2 दिवसीय प्रदर्शनी में 16 पैनल्स हैं. जिसके जरिए मतदाता सूची में नाम, सत्यापन के लिए योग्यता, त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधित जानकारी प्राप्त करने के साथ ही विभिन्न गतिविधियों के चित्रों का प्रदर्शन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details