सिवाना (बाड़मेर).समदड़ी कस्बे के डॉ. भीमराव अंबेडकर टाउन हॉल परिसर में संविधान दिवस सप्ताह का समापन समारोह हुआ. हर साल की तरह इस बार भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर टाउन हॉल में समारोह आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि योगेश गोयल,आयोजन कमेटी के सदस्य और अंबेडकरवादी संस्थाओं के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने डॉ. अबेडकर को श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर कस्बे और क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया. मुख्य अतिथि ने कहा, कि हमें ऐसा काम करना चाहिए, जिस पर माता-पिता को गर्व हो. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ही ज्यादा ध्यान देना चाहिए. उन्होने ये भी कहा, कि हमें संविधान को पढ़ना चाहिए.