बाड़मेर. आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को कांग्रेस की जिला कमेटी की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा को सभापति पद पर चुनने को अपनी भूल बताया. उन्होंने कहा कि मेरी गलती की वजह से बाड़मेर शहर का विकास नहीं हो पाया.
जिला कांग्रेस कार्यालय बाड़मेर में आयोजित हुई इस बैठक में प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतेह खान मौजूद थे. बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की गई और पार्टी के कार्यकर्ताओं से सुझाव भी लिए गए. प्रभारी मंत्री बीडी कला ने कहा कि पार्टी के वफादार और जीताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा.
कांग्रेस विधायक ने बाड़मेर की जनता से मांगी माफी.... वहीं इस दौरान बैठक में मौजूद बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने लूणकरण बोथरा को नगर परिषद सभापति पद के लिए चयनित करने में गलती स्वीकार करते हुए कहा कि मेरी वजह से बाड़मेर शहर का विकास नहीं हो पाया. जिसके लिए मैं बाड़मेर की जनता से माफी मांगता हूं.
पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्ट: सीकर के लाल को वर्ल्ड की सेकेंड रैंक वाली यूनिवर्सिटी ने बुलाया..मुफ्त में होगी सारी पढ़ाई
दरअसल बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने अपने ही पार्टी के सभापति लूणकरण बोथरा पर आरोप लगाए और प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला के सामने बोले कि बोथरा को सभापति बनाकर उन्होंने बड़ी भूल की. उन्होंने कहा कि बोथरा के समर्थन में एक भी पार्षद नहीं था, जबकि मैंने पार्षदों से समझाइश करो उनको सभापति बनाया. लेकिन आज बाड़मेर की समस्त जनता से माफी मांगता हूं कि मेरी वजह से शहर का विकास नहीं हो पाया.
पढ़ेंःकांग्रेस किसी भी प्रणाली से करा ले निकाय प्रमुख के चुनाव, सूपड़ा होगा साफ : कालीचरण सराफ
हालांकि बैठक में मौजूद प्रभारी मंत्री कल्ला ने इस विषय पर कुछ भी नहीं बोला और सभी कार्यकर्ताओं को संगठित रहकर पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया. साथ ही नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लक्ष्य पर प्रचार प्रसार करने की बात कही. हालांकि पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए बीडी कल्ला ने इतना जरूर कहा कि विधायक ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. मुझे लगता है बाड़मेर की जनता भी इस बात को समझेगी कि कौन वफादारी से काम कर रहा है.