बाड़मेर.नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की सवीक्षा के दौरान बाड़मेर में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आई. वार्ड नंबर 12 के कांग्रेस प्रत्याशी महावीर बोहरा निर्विरोध निर्वाचित हुए. परिषद के वार्ड नंबर 12 में भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था, लेकिन भाजपा प्रत्याशी दीपक छाजेड़ का नामांकन पत्र खारिज होने से कांग्रेस प्रत्याशी महावीर बोहरा निर्विरोध चुने गए.
वार्ड नंबर 12 के भाजपा प्रत्याशी दीपक छाजेड़ का नामांकन पत्र खारिज होने के बाद महावीर बोहरा निर्विरोध निर्वाचित होने की खबर के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. उत्साहित कार्यकर्ताओं ने महावीर बोहरा को फूल मालाएं पहनाई और कंधों पर उठाकर अपनी खुशी का इजहार किया. वहीं जीत के बाद बोरा ने भी विक्ट्री का साइन दिखाकर अपनी जीत की खुशी जाहिर की.