राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: बाड़मेर के वार्ड 12 से बीजेपी प्रत्याशी का पर्चा खारिज, कांग्रेस के महावीर बोहरा निर्विरोध चुने गए - बाड़मेर न्यूज

बाड़मेर नगर निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 12 के भाजपा प्रत्याशी दीपक छाजेड़ का नामांकन पत्र खारिज होने से कांग्रेस प्रत्याशी महावीर बोहरा निर्विरोध चुने गए.

Congress account opened in municipal election, नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस का खाता खुला

By

Published : Nov 7, 2019, 2:37 PM IST

बाड़मेर.नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की सवीक्षा के दौरान बाड़मेर में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आई. वार्ड नंबर 12 के कांग्रेस प्रत्याशी महावीर बोहरा निर्विरोध निर्वाचित हुए. परिषद के वार्ड नंबर 12 में भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था, लेकिन भाजपा प्रत्याशी दीपक छाजेड़ का नामांकन पत्र खारिज होने से कांग्रेस प्रत्याशी महावीर बोहरा निर्विरोध चुने गए.

बीजेपी प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने के बाद कांग्रेस के महावीर बोहरा निर्विरोध चुने गए

वार्ड नंबर 12 के भाजपा प्रत्याशी दीपक छाजेड़ का नामांकन पत्र खारिज होने के बाद महावीर बोहरा निर्विरोध निर्वाचित होने की खबर के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. उत्साहित कार्यकर्ताओं ने महावीर बोहरा को फूल मालाएं पहनाई और कंधों पर उठाकर अपनी खुशी का इजहार किया. वहीं जीत के बाद बोरा ने भी विक्ट्री का साइन दिखाकर अपनी जीत की खुशी जाहिर की.

पढ़ें: सैन्य सूचनाएं लीक करता था सेना का जवान, गिरफ्तार

वार्ड नंबर 12 के कांग्रेस प्रत्याशी महावीर बोहरा ने कहा कि वार्ड का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी. वार्ड को समस्याओं से मुक्त करेंगे. उल्लेखनीय है कि साल 2014 के नगर निकाय चुनाव में भी वार्ड 18 से भाजपा का पर्चा खारिज होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध चुना गया था. ऐसे में लगातार दूसरी बार नगर निकाय चुनाव में पहले कांग्रेस का खाता खुला है. कांग्रेस 12 तो भाजपा को 13 वार्डों में बागियों का खतरा है. निर्दलीय प्रत्याशियों ने भाजपा कांग्रेस की नींद उड़ा रखी है. ऐसे में शुक्रवार और शनिवार को रूठे प्रत्याशियों को मनाने के रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details