बाड़मेर. जिले में शुक्रवार को नागाणा थाना इलाके में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल एक युवक अचानक हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया. जिसकी सूचना आस-पास के लोगों ने पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि युवक पर कंपनी ने डिजल चोरी का आरोप लगाया और नौकरी से निकाल दिया. युवक का कहना है कि वह निर्दोष है और उसे कुछ लोग फंसा रहे हैं.
पुलिस ने कड़ी मश्क्कत से युवक को उतारा
जानकारी के मुताबिक युवक चेनाराम नागाणा एक कंपनी में ऑपरेटर का काम करता था. युवक का आरोप है कि कंपनी के कुछ लोगों ने उस पर डीजल चोरी का आरोप लगाया, इसके बाद कंपनी ने युवक को ब्लैक लिस्ट कर दिया. इसी बात से खफा होकर ऑपरेटर चेनाराम हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ा पढ़ें- NEET UG 2021: 26 अक्टूबर तक नहीं आएगा रिजल्ट, मायूस छात्रों ने Memes के जरिए बयां की अपनी दास्तां
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने चेनाराम को नीचे उतारा. वहीं चेनाराम को पुलिस ने आश्वासन दिया कि वह कंपनी के अधिकारियों से बातचीत कर मामला सुलाझाएंगे.