बाड़मेर.जिले में लगातार कोविड-19 के मामलों में इजाफा हो रहा है, जिसे देखते हुए प्रशासन के द्वारा लगातार इस संक्रमण की चेन को रोकने के लिए कई एहतियाती उपाय किए जा रहे है. बाड़मेर और बालोतरा के सीमित इलाकों में शुक्रवार से 7 दिन का लॉकडाउन भी लगाया गया है ताकि बढ़ रहे इस कोविड-19 के आंकड़ों पर अंकुश लगाया जा सके.
बाड़मेर जिले में कोविड-19 को लेकर अब तक की स्थिति के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार देर शाम तक जिले में कोविड-19 का आंकड़ा 1685 तक पहुंच गया है. वहीं शनिवार को आई अलग-अलग रिपोर्ट में कोविड-19 के 41 केस सामने आए हैं.
कोविड-19 का आंकड़ा 17 सौ के पार पढ़ेंः कोरोना की वैक्सीन के लिए आम लोगों को करना होगा छह माह का इंतजार- डॉ. अक्षय धारीवाल
जिसके बाद कोविड-19 का आंकड़ा 1685 से बढ़कर 1726 तक पहुंच गया है. इनमें 1279 को डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब तक तकरीबन 38 हजार से भी अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 300 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जिनमें से 239 के 28 दिन पूरे हो चुके हैं और 61 कंटेनमेंट जोन सक्रिय हैं. साथ ही बताया कि कोविड-19 के केस लगातार सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए मरीजों के ठहराव के लिए कोविड-19 केयर सेंटर की व्यवस्थाओं के लिए सब्जी मंडी स्थित किसान भवन और चौहटन रोड स्थित अंबेडकर छात्रावास को अधिग्रहण किया गया है.
पढ़ेंः Special: कोरोना से जंग में योग और आत्मशक्ति बन रही ढाल, संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर लौट रहे घर
शनिवार को आई तीन अलग-अलग रिपोर्टों में बाड़मेर शहर में 6, जालीपा मे 2, इटालिया मे 1, लगेरा में 1 अजबपुरा में 1, बालोतरा में 18, मेली में 4, देवंदी में 4, नेवरी में 1, कुशीप में 1, किटनोद में 1, सिवाना में 1 इस तरह से जिले में अब तक आंकड़ा 1726 तक पहुंच गया है. कोविड-19 के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए अधिग्रहण किए गए कोविड केयर सेंटर में समूची व्यवस्थाएं की जा रही है ताकि जरूरत पड़ने पर कोविड-19 के मरीजों को यहां पर रखा जा सके.