राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप का मामला, हरीश चौधरी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात - case of gang rape by kidnapping a minor

बाड़मेर में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप करने के मामले में उच्च अधिकारियों ने एसपी से रिपोर्ट मांगी है. बुधवार को मामले को लेकर मंत्री हरीश चौधरी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

case of gang rape by kidnapping a minor,  Gangrape case in Barmer
नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप करने का मामला

By

Published : Oct 7, 2020, 9:56 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान में महिलाओं के साथ ज्यादती के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. विभिन्न जिलों से सामने आने वाले इन मामलों के चलते जहां सरकार की फजीहत हो रही है और कानूनी चुनौतियां भी बढ़ती जा रही है. बाड़मेर जिले में नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद उच्च अधिकारियों की रिपोर्ट एसपी से मांगी है. वहीं मामले को लेकर मंत्री हरीश चौधरी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है.

अधिकारियों ने ली मामले की सुध

मामले में जयपुर के आला अधिकारियों ने बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है. बीजेपी जिला पदाधिकारियों ने भी बुधवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. साथ ही पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है. इस पूरे मामले में बीजेपी के पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. चेतावनी भी दी है कि जल्द कार्रवाई न होने आंदोलन करेंगे.

नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप करने का मामला

पढ़ें-राजस्थान में नहीं थम रही हैवानियत...अब बाड़मेर में नाबालिग का अपहरण कर किया गैंगरेप

पीड़िता की हालत खतरे से बाहर

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि वर्तमान में पीड़िता की हालत खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट फॉरेंसिक लैब भेज दी गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गईं हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरीश चौधरी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

हरीश चौधरी ने पीड़ित परिवार के की मुलाकात

वहीं, इस पूरे मामले में गहलोत सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी ने राजकीय अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने मामले में तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने पुलिस अधिकारियों से लेकर थाना अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखे हैं कि जो भी मामला आए उसको दर्ज किया जाए. इसलिए ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है.

हरीश चौधरी ने कहा कि बाकी प्रदेशों में कई जगहों पर मामले दर्ज नहीं होते हैं, इसलिए संख्या कम है. इसके बाद उन्होंने जिले के पुलिस अधीक्षक और मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के साथ बातचीत कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. हरीश चौधरी ने बीजेपी के आरोपों पर कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है.

पीड़िता ने सुनाई आपबीती

पीड़िता नेबताया कि मंगलवार दोपहर वह अपने खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान दो लड़के मोटरसाइकिल से आए और उसे जबरदस्ती उठाकर ले गए. इसके बाद उसे नशीला पदार्थ पिलाकर एक स्कूल के पीछे उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने जाते समय उसे कुछ और पिला दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई. उन्होंने बताया कि आरोपियों को उसने पहले कभी नहीं देखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details