बाड़मेर.सचिन पायलट सोमवार को अपना 43 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पायलट गुट के नेता शक्ति प्रदर्शन करते हुए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कर रहे हैं. राजस्थान के विभिन्न जिला मुख्यालयों सहित विधानसभा क्षेत्रों में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी और पायलट गुट के नेताओं की ओर से जिला मुख्यालय पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया.
पायलट के जन्मदिन पर समर्थकों ने आयोजित किए रक्तदान शिविर पढ़ें:जन्मदिन पर सचिन पायलट अपने समर्थकों से सोशल मीडिया पर होंगे रूबरू, ये है बड़ा कारण
जिला मुख्यालय पर आयोजित इस ब्लड कैंप में पायलट समर्थकों ने रक्तदान किया. 3 घंटों में 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया है. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी की बेटी सुनीता चौधरी ने कहा कि सचिन पायलट हमेशा से ही युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं. ऐसे में उनके जन्मदिन पर सार्थक पहल करते हुए युवा रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. कांग्रेस नेत्री ने कहा कि हमने रक्तदान शिविर का कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया है. फिर भी युवा अपनी मर्जी से आ रहे हैं.
कांग्रेस नेता आजाद सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता हमेशा सचिन पायलट का जन्मदिन धूमधाम से मनाते हैं. लेकिन इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. पायलट कैंप के नेता इस मौके पर अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. इन रक्तदान शिविरों में गहलोत खेमे के नेता नदारद नजर आए.