बाड़मेर.पंचायती राज चुनाव के नतीजे आ गए हैं कांग्रेस को करारा झटका राजस्थान में लगा है लेकिन सबसे करारा झटका राजस्थान के बाड़मेर जिले में कांग्रेस को लगा है. जहां पहली बार जिला प्रमुख के लिए चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. 27 साल के युवा नरपत राज मूढ ने इस सीट पर बीजेपी को जीत दिलाई है.
बाड़मेर: जिला परिषद चुनाव में पहली बार बीजेपी ने दर्ज की जीत, 27 साल के युवा पर खेला था दांव
राजस्थान में पंचायती राज चुनाव के नतीजे आ गए हैं और कांग्रेस को करारा झटका लगा है. वहीं बाड़मेर जिले में पहली बार जिला प्रमुख के चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां पर भाजपा ने 27 साल के युवक नरपत राज मूढ को मैदान में उतारा था.
ये भी पढ़ें:बाड़मेर: दो मासूम बच्चों के साथ विवाहिता ने टांके में कूदकर की आत्महत्या, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप
नरपत कहते हैं कि यह जीत मोदी जी की उन नीतियों पर मोहर है जो कि उन्होंने देश के आम आदमी और गरीब आदमी के लिए चला रखी है. जिस तरीके से इस देश में मोदी सरकार काम कर रही है वहीं दूसरी और गहलोत सरकार का 2 साल का जो कार्यकाल रहा है उसे लोग खफा है. इसीलिए जिला परिषद के चुनाव में बीजेपी को भारी भरकम बहुमत मिलता नजर आ रहा है. बता दें कि 27 साल के नरपत राज मूढ संघ के कार्यकर्ता है ऐसे में बाड़मेर में अगर भाजपा बोर्ड बनाने में कामयाब होती है तो जिला प्रमुख के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.