राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: जिला परिषद चुनाव में पहली बार बीजेपी ने दर्ज की जीत, 27 साल के युवा पर खेला था दांव

राजस्थान में पंचायती राज चुनाव के नतीजे आ गए हैं और कांग्रेस को करारा झटका लगा है. वहीं बाड़मेर जिले में पहली बार जिला प्रमुख के चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां पर भाजपा ने 27 साल के युवक नरपत राज मूढ को मैदान में उतारा था.

Zilla Parishad elections, Zilla Parishad elections in Barmer, District Council Election, जिला प्रमुख के चुनाव, पंचायती राज चुनाव, बाड़मेर में पंचायती राज चुनाव
बाड़मेर जिला परिषद चुनाव में पहली बार बीजेपी ने दर्ज की जीत

By

Published : Dec 9, 2020, 10:18 PM IST

बाड़मेर.पंचायती राज चुनाव के नतीजे आ गए हैं कांग्रेस को करारा झटका राजस्थान में लगा है लेकिन सबसे करारा झटका राजस्थान के बाड़मेर जिले में कांग्रेस को लगा है. जहां पहली बार जिला प्रमुख के लिए चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. 27 साल के युवा नरपत राज मूढ ने इस सीट पर बीजेपी को जीत दिलाई है.

बाड़मेर जिला परिषद चुनाव में पहली बार बीजेपी ने दर्ज की जीत
आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि युवाओं को लोग ग्रामीण इलाकों में कम पसंद करते हैं बुजुर्गों पर ज्यादा विश्वास करते हैं. लेकिन अब ऐसा जमाना नहीं रहा 27 साल के युवा और संघ के कार्यकर्ता बीजेपी के प्रत्याशी नरपत राज मूढ ने जिला परिषद के चुनाव में 18 सीट से 6337 वोट हासिल किए है. नरपत राज मूढ ने कांग्रेस के कद्दावर नेता कैलाश बेनीवाल को 3658 वोटों से हराया है. बीजेपी के टिकट पर जीते नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य नरपत राम मूढ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इतिहास में पहली बार हमने जीत दर्ज की है. इसका श्रेय वार्ड के युवा कार्यकर्ताओं को जाता है जिन्होंने दिन रात मेहनत करके अपने घर वालों को इस बात के लिए पहली बार मजबूर किया कि वह एक युवा को चुने और बीजेपी को चुने.

ये भी पढ़ें:उदय विलास में हुई मेहंदी की रस्म, तेलुगू फिल्म अभिनेत्री निहारिका जेवी चैतन्य संग आज बंधेंगीं शादी के बंधन में

ये भी पढ़ें:बाड़मेर: दो मासूम बच्चों के साथ विवाहिता ने टांके में कूदकर की आत्महत्या, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप

नरपत कहते हैं कि यह जीत मोदी जी की उन नीतियों पर मोहर है जो कि उन्होंने देश के आम आदमी और गरीब आदमी के लिए चला रखी है. जिस तरीके से इस देश में मोदी सरकार काम कर रही है वहीं दूसरी और गहलोत सरकार का 2 साल का जो कार्यकाल रहा है उसे लोग खफा है. इसीलिए जिला परिषद के चुनाव में बीजेपी को भारी भरकम बहुमत मिलता नजर आ रहा है. बता दें कि 27 साल के नरपत राज मूढ संघ के कार्यकर्ता है ऐसे में बाड़मेर में अगर भाजपा बोर्ड बनाने में कामयाब होती है तो जिला प्रमुख के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details