पचपदरा (बाड़मेर).पचपदरा थाना क्षेत्र के पटौदी इलाके में बुधवार देर शाम दो बदमाशों ने राह चलते सोना-चांदी व्यवसायी की आंखों में मिर्ची का पाउडर डालकर सोने-चांदी के गहनों से भरा बैग जिसमें 10 हजार रुपये रखे हुए थे लेकर फरार हो गए. पुलिस ने 15 घंटे में ही वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ईटीवी भारत को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
बुधवार शाम को ओमप्रकाश ने थाना पचपदरा पर रिपोर्ट पेश की कि मैं बुधवार शाम करीब 6 बजे अपनी दुकान रोहिडा नाडी गांव नवतला की सरहद से हमेशा की तरह दुकान बन्द करके अपनी मोटरसाइकिल से रोहिडा नाडी से रवाना हुआ. तब पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए और आंखों में मिर्ची डालकर बैग लेकर फरार हो गए. बैग में सोने चांदी के आभूषण व गलाई हुई चांदी और 10 हजार रुपए थे. बदमाश मोटरसाइकिल की चाबी भी लेकर भाग गए.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू की और बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा कर नूरेखां और अयूब खान को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की. दोनों ने वारदात कुबूल की.
बाड़मेर रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर गुरुवार देर शाम जोधपुर से आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जीआरपी व कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं.