बाड़मेर. कोरोना की दूसरी लहर में स्थितियां लगातार विकट होती जा रही है. ऐसे में बाड़मेर जिला अस्पताल के बेड पूरी तरह से फूल हो चुके हैं. बावजूद इसके लगातार जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, केयर्न वेदांता कंपनी के सहयोग से कन्या महाविद्यालय में 100 बेड का तैयार किया गया है. कोविड केयर शनिवार को शुरू कर दिया गया. यहां पर सामान्य मरीजों को इस कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट किया गया. ताकि गंभीर मरीजों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा सके.
वहीं, विधायक मेवाराम जैन बाड़मेर में लगातार कोविड प्रबंधन की मॉनिटरिंग कर आमजन की जिंदगी को बताने में शिद्दत से लगे हुए हैं. शनिवार को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के आपातकालीन इकाई में मरीजों की संख्या बढ़ने से स्थिति गंभीर हो गई थी. जिसको लेकर विधायक मेवाराम जैन और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
पढ़ें:CM गहलोत ने हाथ जोड़कर की केंद्र सरकार से ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग
इस दौरान विधायक मेवाराम जैन और एडीएम ओपी बिश्नोई ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के आसेरी, पीएमओ बीएल मंसूरिया के साथ अमर जेंसी में भर्ती मरीजों को वार्ड में शिफ्ट करने हेतु खाली बेड की स्थिति का जायजा लिया. विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि जो मरीज सामान्य हैं. उनको कन्या महाविद्यालय में शिफ्ट किया जाए. ताकि गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जा सके.