राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः शहर के कई इलाकों में पेयजल का संकट, महिलाओं ने किया प्रभारी मंत्री का विरोध - Drinking water crisis

बाड़मेर जिले में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. पेयजल की समस्या से जूझ रहे शहर के कई इलाको के लोग जलदाय मंत्री और बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री का विरोध करने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जहां जिला प्रशासन ने 2 दिन में पेयजल की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.

women protest against the minister in charge, Drinking water crisis, barmer news, पेयजल की समस्या, बाड़मेर न्यूज

By

Published : Sep 18, 2019, 10:59 PM IST

बाड़मेर. जिले में पानी को लेकर जबरदस्त तरीके से हाहाकार मचा हुआ है. शहर के कई इलाकों में पेयजल की समस्या का संकट गहरा गया है. लोगों को महंगे दामों पर पानी खरीदना पड़ रहा है.

महिलाओं ने किया प्रभारी मंत्री का विरोध

जिसको लेकर महिलाएं कलेक्ट्रेट कार्यालय और जलदाय विभाग के दफ्तर के आगे आए दिन विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं आज राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री और बाड़मेर जिले के प्रभारी डॉ बीडी कल्ला अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बाड़मेर पहुंचे. उससे पहले ही शहर के कई इलाकों की महिलाएं पानी की खाली मटकिया लेकर प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला का विरोध करने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गई. जब इसकी भनक जिला प्रशासन को लगी तो आनन-फानन में पहुंचे और महिलाओं को समझाकर मामले को शांत करवाया. प्रशासन ने महिलाओं को अगले एक-दो दिन में पेयजल की सप्लाई शुरू करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.

पढ़ेंःबाड़मेरः गुरुवार को 6 हजार बच्चे बनाएंगे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति

इसी तरह कई महिलाएं विधवा पेंशन की समस्याओं को लेकर भी प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात की और अपनी समस्या बताते हुए कहा कि विधवा पेंशन के लिए उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर निकालने पड़ रहे हैं. लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. मंत्री कल्ला ने उनकी समस्या का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details