बाड़मेर. जिले में पानी को लेकर जबरदस्त तरीके से हाहाकार मचा हुआ है. शहर के कई इलाकों में पेयजल की समस्या का संकट गहरा गया है. लोगों को महंगे दामों पर पानी खरीदना पड़ रहा है.
जिसको लेकर महिलाएं कलेक्ट्रेट कार्यालय और जलदाय विभाग के दफ्तर के आगे आए दिन विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं आज राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री और बाड़मेर जिले के प्रभारी डॉ बीडी कल्ला अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बाड़मेर पहुंचे. उससे पहले ही शहर के कई इलाकों की महिलाएं पानी की खाली मटकिया लेकर प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला का विरोध करने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गई. जब इसकी भनक जिला प्रशासन को लगी तो आनन-फानन में पहुंचे और महिलाओं को समझाकर मामले को शांत करवाया. प्रशासन ने महिलाओं को अगले एक-दो दिन में पेयजल की सप्लाई शुरू करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.