राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने मोदी 2.0 के एक साल को बताया ऐतिहासिक - Barmer News

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल को बाड़मेर बीजेपी अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने ऐतिहासिक बताया. उन्होंने सरकार के कामों की तारीफ की. धारा 370, 35A और राम मंदिर निर्माण के फैसले पर सरकार की जमकर तारीफ की. 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज को भी आत्मनिर्भर भारत बनाने की तरफ महत्वपूर्ण कदम बताया.

First year of Modi government  Modi government  Rajasthan BJP  BJP latest news  Barmer News  Triple talaq
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल ऐतिहासिक फैसलों के लिए याद किया जाएगा

By

Published : Jun 12, 2020, 7:14 PM IST

बाड़मेर.भारतीय जनता पार्टी के बाड़मेर जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस सरकार ने 1 वर्ष के कार्यकाल में 70 सालों के दंश को खत्म किया है. मोदी सरकार का दूसरे कार्यकाल का ऐतिहासिक फैसलों के लिए याद किया जाएगा.

भाजपा जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में कई अनगिनत कार्य किए और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में मिले जनादेश के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने देश पर 70 साल से लगे दंश को खत्म करने का काम किया.

70 सालों के दंश को खत्म किया

आतंकवाद और अलगाववाद की जननी कश्मीर की धारा 370 और 35 A को मजबूत इच्छाशक्ति के साथ खत्म किया. देश के विभाजन की ऐतिहासिक भूल के कारण पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर उत्पीड़न झेल रहे हिंदू, जैन, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध नागरिकों को भारतीय की नागरिकता देने के लिए नागरिकता कानून में संशोधन किया और पीड़ित मूल भारतीयों को उनका हक दिलाया.

पढ़ें:सत्ताधारी पार्टी के राजनेताओं के संरक्षण में हो रहा अवैध खननः बीजेपी विधायक

इसके अलावा वर्षों से कोर्ट में लंबित अयोध्या में भगवान राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट में पैरवी कर समझाया और वहां पर भव्य राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया. उन्होंने कहा कि सदियों से तीन तलाक का दंश झेल रही मुस्लिम बहनों को तीन तलाक खत्म कर इस सामाजिक बुराई से निजात दिलाने सहित अनेक उपलब्धियों मोदी सरकार के नाम रही.

वहीं वैश्विक कोरोना संकट को भी भारत सरकार ने अपने देश में जिस प्रभावी तरीके से नियंत्रित किया दुनिया भर में उसकी प्रशंसा हो रही है. उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने कोरोना के कारण जहां गरीब मजदूर किसान के रोजमर्रा के काम की चिंता करते हुए 1.70 करोड़ का गरीब कल्याण पैकेज जारी करने का काम किया.

वहीं आजादी के बाद का सबसे बड़ा 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज जारी करके समाज के सभी वर्गों तथा मजदूर किसान पशुपालन व्यापारी एवं अन्य भविष्य के प्रति आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में दूरदर्शी निर्णय के साथ काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details