राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बायतु में इंजीनियरिंग स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप

बाड़मेर के बायतु में एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने गांव में पहुंचकर मरीज के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही गांव में कर्फ्यू लगाया गया है.

बाड़मेर बायतु न्यूज, barmer news
बायतु में कोरोना वायरस ने दी दस्तक

By

Published : May 4, 2020, 11:52 PM IST

Updated : May 24, 2020, 10:10 PM IST

बायतु (बाड़मेर).जिले के बायतु की भोजासर गांव में जिले का इंजीनियरिंग स्टूडेंट तीसरा कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया. रिपोर्ट आने के बाद बायतु एसडीएम, पुलिस और मेडिकल की टीम ने गांव में पहुंचकर मरीज की हिस्ट्री खंगालने के काम में जुट गई.

वहीं मरीज को कुछ दिन पहले ही डिप्रेशन के चलते जोधपुर में इलाज करने के लिए भेजा गया था, जहां पर उसके लक्षण पाए जाने के बाद कोविड-19 का टेस्ट किया गया, जोकि पॉजिटिव आया है. बायतु उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास ने बताया कि 23 मार्च को इंजीनियरिंग का स्टूडेंट अपने गांव आया था. उसके बाद लगातार गांव में ही है.

पढ़ें-4 मई से शुरू होगी प्लाज्मा थेरेपी और टेलीमेडिसिन की सुविधा : CM गहलोत

डिप्रेशन के चलते उसको इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया था, जहां पर वह पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया. वहीं गांव के अंदर सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इस मरीज ने किन-किन से मुलाकात की थी.

पढ़ें-चूरू: चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, 80 हजार की नकदी सहित आभूषण पार

वहीं इसमें एक और मामला सामने आया है, जिसमें ऐसा बताया जा रहा है कि यह मरीज की पत्नी ने घरेलू विवाद के चलते मामला थाने में दर्ज करवाया था. जहां पर पत्नी के बयान बाड़मेर सीजेएम कोर्ट में भी हुए थे. अब तक बायतु उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर 30 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

वही गांव में कर्फ्यू के बाद पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही पुलिस और प्रशासन इस बात का पता लगाने में जुटा है कि आखिर किस तरीके से इस व्यक्ति को कोविड-19 का वायरस पहुंचा है. क्योंकि यह डेढ़ महीने पहले जोधपुर से जनता कर्फ्यू वाले दिन ही घर आ गया था.

Last Updated : May 24, 2020, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details