राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खबर का असरः 104 साल के बुजुर्ग दंपत्ति के घर राहत सामाग्री लेकर पहुंचा प्रशासन, 20 दिन से थे भूखे

बाड़मेर ग्रामीण पंचायत में रहने वाले 104 वर्षीय बुजुर्ग पोकर राम ओर उसकी पत्नी गवरी देवी ने ईटीवी भारत पर अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि उसे सरकार की तरफ से कोई सहायता नहीं मिल रही है. वह 20 दिन से खाने को मोहताज है. जिस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने बुजुर्ग दंपति की सुध लेकर राहत सामग्री दी.

104 साल के बुजुर्ग दंपत्ति, 104 years old couple
104 साल के बुजुर्ग दंपत्ति के घर राहत सामाग्री लेकर पहुंचा प्रशासन

By

Published : Apr 18, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 9:07 PM IST

बाड़मेर.कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया. ऐसे में कई गरीब परिवार है जिनकी स्थिति बदतर हो गई है. वे खाने-खाने के मोहताज हो गए है. ऐसे में कई भामाशाह और समाजसेवी संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर कोरोना के खिलाफ जंग में अपना सहयोग दे रहे हैं. साथ ही गरीब और जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करवा रहे हैं. लेकिन प्रभावी मॉनिटरिंग के अभाव की वजह से कई गरीब परिवार दो वक्त की रोटी का भी इंतजाम नहीं कर पा रहे है.

104 साल के बुजुर्ग दंपत्ति के घर राहत सामाग्री लेकर पहुंचा प्रशासन

यहां हम बात कर रहे है बाड़मेर ग्रामीण पंचायत में रहने वाले 104 साल के बुजुर्ग पोकरराम और उसकी पत्नी गवरी देवी की जिन्होंने ईटीवी भारत पर अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि सरकार की तरफ से उन्हें कोई राहत सामग्री नहीं मिल रही है. वह पिछले 20 दिनों से दाने-दाने को मोहताज है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने सुध लेते हुए इस परिवार के पास राहत सामग्री उपलब्ध करवाई.

पढ़ेंःअजमेर: सफाईकर्मी और अन्य व्यवस्थाओं में लगे कार्मिकों की होगी जांच, वितरित की गई बचाव की दवाइयां

बाड़मेर के सीओ मोहन दान रतनू ने बताया कि शुक्रवार को हमें अवगत कराया गया कि बलदेव नगर इलाके में बुजुर्ग पोकरराम सहित 11 परिवार गवारीया समुदाय के है. जिनके पास खाने के लिए खाद्य सामग्री किसी भी प्रकार से उपलब्ध नहीं हो पा रही है. उसके बाद तत्काल हमने बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति के विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी को भेजा. उन्होंने कहा कि हमारे पास 11 परिवारो की लिस्ट आई थी.

पढ़ेंःCOVID- 19: कोरोना हॉट स्पॉट की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा अजमेर

उनमें से 7 परिवार खाद्य सुरक्षा योजना एनएफएसए (NFSA) सूची में रजिस्टर्ड है. उनको अप्रैल माह का गेहूं भी मिल चुका था. 4 परिवार ऐसे थे जो खाद्य सुरक्षा योजना एनएफएसए (NFSA) से लाभान्वित नहीं हो रहे थे. पोकरराम और उसका बेटा उकाराम खाद्य सुरक्षा योजना मे रजिस्टर्ड है. उन 4 परिवारो को पूर्व में भी खाद्य सामग्री किट दिए गए थे. सीओ ने बताया कि बुजुर्ग पोकरराम को मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर उन्हें भी किट उपलब्ध करवाए हैं. हालांकि उन्हें अप्रैल माह के गेहूं मिल चुके हैं वहीं उन्हें दाल मिर्च मसाला और तेल उपलब्ध करवा दिया है. इसी तरह 11 परिवार थे उन्हें खाद्यान्न और किट की सामग्री उपलब्ध करा दी गई है.

Last Updated : Apr 19, 2020, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details