राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में अल्पसंख्यक युवक से बर्बरता मामले में पकड़ा दूसरा आरोपी, पुलिस ने नकारी ये बात

बाड़मेर में वायरल हुए युवक के साथ मारपीट वाले वीडियो में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. चोरी के शक में आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की थी.

Viral Video ccused arrested Barmer, वायरल वीड़ियो एक आरोपी गिरफ्तार बाड़मेर
एक और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 22, 2020, 2:06 PM IST

बाड़मेर. अल्पसंख्यक युवक के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार किया है. प्रदेश की कानून व्यवस्था पर अब एक के बाद एक सवाल उठने लगे हैं. नागौर की घटना के बाद अब बाड़मेर में अल्पसंख्यक युवक का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक जमकर पिटाई कर रहे हैं.

एक और आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित के भाई ने मामला दर्ज करवा हुए आरोप लगाया था कि गुप्तांगों में लोहे की रोड डाल दी गई और जबरन शराब पिलाई गई. बता दें चोरी के शक के आधार पर आरोपियों ने पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था. वहीं ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर एक अन्य युवक को शुक्रवार को ही दस्ताब कर लिया था. वहीं अब से कुछ देर पहले ही बार में पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक और नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में बताया कि घटना 1 महीने पहले की है वीडियो के वायरल होने के बाद पीड़ित के भाई ने ग्रामीण थाने में मामला दर्ज करवाया था. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मुख्य आरोपी को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं पुलिस ने इस मामले में आगे बढ़ते हुए एक और नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित अब तक पुलिस के सामने नहीं आए हैं. पुलिस को उम्मीद है कि वे जल्द उसे संपर्क कर और उसका मेडिकल और बयान दर्ज करवाए जाएंगे जिससे वस्तु स्थिति का खुलासा हो पाएगा.

पढ़ें- फर्जी तरीके से उठाया बेरोजगारी भत्ता, विभाग ने पकड़े 500 से ज्यादा मामले

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वायरल वीडियो में आरोपी युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वहीं कहा कि पीड़ित के सामने नहीं आने के कारण गुप्तांगों मे यातना जैसी घटना की वास्तविकता अभी कोई पता नहीं चला है. पूरी घटना की वास्तविकता पीड़ित के बयानों के बाद ही सामने आ पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details