राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में युवक ने टांके में कूदकर दी जान, परिजनों ने निजी कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप

बाड़मेर के सुंदरा गांव निवासी रविंद्र सिंह ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. गौरतलब है कि युवक लॉकडाउन के दौरान घर जाना चाह रहा था, लेकिन सैलरी नहीं मिलने की वजह से वह हताश और परेशान था.

barmer news,  suicide in barmer,  rajasthan news,  lockdown in barmer,,  बाड़मेर में कोरोनावायरस  बाड़मेर में आत्महत्या मामला
आत्महत्या मामला

By

Published : Apr 5, 2020, 2:22 PM IST

बाड़मेर.देश और दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है, कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है. इन सबके बीच बाड़मेर में एक युवक के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है युवक लॉकडाउन के दौरान घर जाना चाह रहा था, लेकिन सैलरी नहीं मिलने की वजह से वह हताश और परेशान था. जिसके चलते उसने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली.

बाड़मेर में युवक ने टांके में कूदकर दी जान

दरअसल, बाड़मेर के गडरा क्षेत्र के सुंदरा गांव निवासी रविंद्र सिंह जो कि पिछले छह-सात वर्षो से टोल प्लाजा पर निजी कंपनी में एंबुलेंस चलाने और पेट्रोलिंग वाहन के चालक के रूप में काम कर रहा था. कोरोना महामारी के चलते वह अपने गांव जाना चाहता था, लेकिन टोल प्लाजा कंपनी ने उन्हें छुट्टी नहीं दी और उनकी बकाया सैलरी भी नहीं दी. जिसकी वजह से यह हताश और परेशान होकर शनिवार देर शाम हाथीतला टोल प्लाजा के पास एक टांके में कूद गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई.

पढ़ेंःउदयपुर में कोरोना के डर से क्वॉरेंटाइन सेंटर में यूपी के रहने वाले मजदूर ने की सुसाइड

परिजनों का आरोप है कि टोल प्लाजा की एक निजी कंपनी मे मृतक रविंद्र सिंह पिछले 6- 7 वर्षो से वहां कार्यरत था, लेकिन टोल प्लाजा पर कर्मचारी नहीं होने की वजह से उन्हें छुट्टी नहीं दी गई. उनका आरोप है कि कंपनी ने पिछले कई महीनों से सैलरी भी नहीं दी है, जिसे परेशान होकर टांके में कूदकर रविंद्र ने आत्महत्या कर ली है. साथ ही बताया कि हम चाहते हैं कि कंपनी हमें मुआवजा दें,

वहीं इस पूरे मामले को लेकर सदर थाना अधिकारी मूलाराम ने बताया कि शनिवार शाम को हाथीतला टोल प्लाजा पर युवक ने टांके में कूद गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक का शव राजकीय मोर्चरी में रखवाया गया है मृतक के परिजन जो रिपोर्ट देंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंःCorona से राजस्थान में 5वीं मौत, जयपुर में बुजुर्ग ने तोड़ा दम, 210 पहुंचा पॉजिटिव आंकड़ा

बता दें फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. मृतक के परिजनों के साथ समाज के लोग मोर्चरी के आगे बैठे हुए हैं. साथ ही जनप्रतिनिधि और मृतक के परिजन कंपनी के अधिकारियों से वार्ता कर रहे हैं. वहीं मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details