राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला अपने 2 मासूम बच्चों संग टांके में कूदकर दी जान

बाड़मेर में सामूहिक आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को एक बार फिर से कल्याणपुर थाने की रहने वाली एक महिला ने दो मासूम बच्चों के साथ टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टांके में से तीनों के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया.

आत्महत्या  राजस्थान में आत्महत्या  टांके में कूदकर दी जान  टांका क्या है  अपराध  Died in stitches  Suicide in rajasthan  Suicide  Barmer News  Kalyanpur News
टांके में कूदकर दी जान

By

Published : May 21, 2021, 7:28 PM IST

कल्याणपुर (बाड़मेर).कल्याणपुर थाने में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों संग टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को टांके में से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया.

कल्याणपुर थानाधिकारी महेश कुमार ढाका ने बताया, उमरलाई गांव स्थित ढाणी में महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक रेखा (25), रोहित सिंह (5) और छैल सिंह (3) के साथ टांके में कूदकर आत्महत्या की है. तीनों के शव को कल्याणपुर अस्पताल में रखवाया गया है. मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें:मामा-भांजी का प्यार, एक साथ फांसी लगाकर दी जान

मामले में अभी तक कारणों का खुलासा नहीं हुआ, आखिर क्यों विवाहिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ टांके में कूदकर आत्महत्या की. लेकिन जिस तरीके से राजस्थान का बाड़मेर जिला लगातार सामूहिक आत्म हत्याओं के नाम पर बदनाम हो रहा है. ऐसे में यकीनन यह अपने आप में चिंता का विषय है. क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर में भी सामूहिक आत्महत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

यह भी पढ़ें:पाली: पीहर आई विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप

अभी कुछ दिन पहले ही प्रेमी युगल ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली थी. उसके बाद अब विवाहिता ने दो मासूम बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस प्रशासन इसे लेकर जागरुकता कार्यक्रम चला रहा है. लेकिन उसका असर जमीन पर देखने को नहीं मिल रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details