राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहत की खबर: 635 मरीज ने कोरोना से जीती जंग, 318 नए पॉजिटिव आए सामने

कोरोना की दूसरी लहर में जहां एक तरफ लगातार कोरोना का संक्रमण फैल रहा है वहीं शनिवार को बाड़मेर जिले से बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई. शनिवार को जिले में 635 मरीजों ने कोरोना जंग जीतकर स्वस्थ हुए जिन्हें डिस्चार्ज किया गया. वहीं शनिवार को 318 पॉजिटिव केस जिले में सामने आए. हालांकि तीन लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई.

corona patients recover in barmer, barmer news
बाड़मेर में लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं

By

Published : May 8, 2021, 9:32 PM IST

बाड़मेर.कोरोना की दूसरी लहर में जहां एक तरफ लगातार कोरोना का संक्रमण फैल रहा है वहीं शनिवार को बाड़मेर जिले से बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई. शनिवार को जिले में 635 मरीजों ने कोरोना जंग जीतकर स्वस्थ हुए जिन्हें डिस्चार्ज किया गया. वहीं शनिवार को 318 पॉजिटिव केस जिले में सामने आए. हालांकि तीन लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई.

पढ़ें.बाड़मेर : विधायक हेमाराम चौधरी ने कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, मरीजों से जाना कुशलक्षेम

बाड़मेर जिले में शनिवार को प्राप्त 2950 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 318 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल बिश्नोई ने बताया कि शनिवार को एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3431 हो गये है. राजकीय अस्पताल बाड़मेर में 417 मरीज, राजकीय अस्पताल बालोतरा में 78 मरीज, राजकीय गर्ल्स कॉलेज बाड़मेर में 2 मरीज, कोविड केयर सेंटर एमबीआर महाविद्यालय बालोतरा में 6 मरीज, कोविड केयर सेंटर राजकीय महाविधालय बायतु में 67 मरीज एवं 39 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है. 2822 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है.

डॉ. बिश्नोई ने बताया की 635 मरीज कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हुए है जिनको शनिवार को डिस्चार्ज किया गया. नये मामलों के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 11035 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 156 लोगों की मौत हुई है. साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 291 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 26 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details