बाड़मेर. जिले में गुरुवार शाम को निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी के ढह जाने से 4 मजदूर दब गए. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा. कुएं में दबे 4 मजदूरों में से दो को तो ग्रामीणों ने तुरंत ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दो अन्य को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसके कई घंटों बाद एक मजदूर का शव मिला, जबकि अन्य मजदूर की तलाश के रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद आखिरकार देर रात मजदूर के शव को बाहर निकाल गया.
दरअसल, जिले के सीमावर्ती गांव रोहिलाड़ा में कुआं निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान अचानक ही निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी ढह गई. जिसकी वजह से निर्माणाधीन कुएं में काम कर रहे 4 मजदूर दब गए. आस-पास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 2 मजदूरों को कुछ ही मिनटों में सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन दो मजदूर उसे दब गए.