राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में एक युवक की मौत दूसरा घायल - अंता न्यूज

बारां के अंता में काली सिंध नदी की पुलिया पर ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में 27 साल के एक युवक की मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया, जिसका उपचार अंता चिकित्सालय में किया गया.

Accident in baran  Accident in anta  road accident in baran  बारां में सड़क हादसा  सड़क हादसे में युवक की मौत  ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में मारी टक्कर  Tractor trolley hit the bike  बारां न्यूज  अंता न्यूज
सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत

By

Published : Mar 10, 2021, 3:33 PM IST

अंता (बारां).काली सिंध नदी की पुलिया पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार 27 साल के मांगरोल निवासी पवन गुर्जर की मौत हो गई. वहीं उसका साथी रत्तीराम घायल हो गया, जिसका उपचार अंता चिकित्सालय में हुआ.

सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत

बता दें कि दुर्घटना में घायल हुए रत्तीराम ने बताया, पवन और वह बाइक से कोटा जा रहे थे. तभी काली सिंध नदी की पुलिया पर पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में पवन गुर्जर की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक फरार हो गया.

यह भी पढ़ें:बेटे ने दोस्त संग मिलकर बाप को उतारा मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर मृतक का पोस्टमार्टम कराने को लेकर शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. बता दें कि काली सिंध नदी की पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. इसकी वजह से पुलिस पर सिर्फ वनवे किया हुआ है. ऐसे में इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details