राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

MP के पूर्व कांग्रेस विधायक की बेटी के आत्महत्या मामले में ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज

केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा गांव निवासी चिकित्सक की पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर मौत का आरोप लगाया है. मृतका मध्यप्रदेश के पूर्व कांग्रेस विधायक सुरेश धाकड़ की बेटी थी.

MLA Suresh Dhakad daughter commits suicide
ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

By

Published : Mar 21, 2020, 10:02 AM IST

बारां.जिले के शाहबाद पंचायत समिति क्षेत्र के केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के बासखेड़ा निवासी एक चिकित्सक की पत्नी की गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. मतृका मध्यप्रदेश की पोहरी विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ की पुत्री थी. मरणासन्न अवस्था में मृतका के परिजन उसे शुक्रवार सुबह केलवाड़ा अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

थाना प्रभारी नन्द सिंह राजावत ने बताया कि बासखेड़ा निवासी ज्योति मेहता पत्नी डॉ. जय सिंह मेहता की गुरुवार रात मौत हो गई थी. जिसे केलवाड़ा अस्पताल लेकर आए थे. मृतका के परिजनों की मांग पर मृतका का बारां चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया.

मृतका का शव लेकर परिजन देर रात पोहरी पहुंचे. जहां शनिवार को उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जिसमें कई पार्टियों के नेता शामिल होंगे. बता दें मृतका ज्योति मेहता मध्यप्रदेश के पोहरी से पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ की पुत्री हैं. मृतका के पिता भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर सर्मथक माने जाते हैं.

पढ़ें- साउथ अफ्रीका से लौटे युवक को किया आइसोलेट, संपर्क में आए 24 लोगों की कराई जांंच

मृतका के भाई ने केलवाड़ा पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनकी बहन की शादी 3 साल पहले बासखेड़ा निवासी डॉ. जय सिंह मेहता के साथ हुई थी. उनके पिता के विधायक बनने के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग कर रहे थे और ज्योति को प्रताड़ित कर रहे थे. केलवाड़ा पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details