छबड़ा (बारां). उपखंड के कोलूखेड़ा गांव के समीप सुंडा नदी (Sunda River) में एक किसान फंस गया था. जहां एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्कयू किया और सकुशल किसान को सुरक्षित बाहर निकाला.
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम सुंडा गांव के समीप बद्रीलाल नागर नामक किसान उसकी भेसों को चराने के लिए गया था, तभी अचानक एक साथ पानी नदी में पानी चढ़ गया, जिससे किसान फंस गया और वह पूरी रात नदी के दूसरे छोर स्तिथ एक टापू पर रात बिताया.
नदी में फंसे किसान का रेस्कयू पढ़ें-मंत्रिमंडल विस्तार के बीच गहलोत कैबिनेट के इन 6 चेहरों पर हर किसी की नजर, विवादों से है पुराना नाता
जिसके बाद मंगलवार अल सुबह परिजनों की ओर से तलाश किए जाने पर जब बद्रीलाल के नदी में फंसे होने की सूचना मिली तो तुरंत पुलिस और प्रशासन को अवगत कराया गया. जिसके बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसान को सकुशल बाहर निकाला.
वहीं इस सूचना के बाद छबड़ा एसडीएम मनीषा तिवारी और तहसीलदार जतिन दिनकर मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंच गए. साथ ही छबड़ा अटरू और कवाई से भी पुलिस और प्रशासनिक सहित अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे.