बारां (छबड़ा). जिले के छबड़ा में अवैध खनन की सूचना पर छबड़ा तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए मौके से 80 ट्रॉली अवैध बजरी को जब्त किया है. साथ ही खनन कर लाई जा रही 4 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को चालक मौके से भगा कर ले गए.
पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कम मच गया. वहीं, तहसीलदार ने ट्रैक्टरों को लेकर फरार हुए चालक की गिरफ्तारी, ट्रैक्टरों को जब्त करने और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देश दिया है.
अवैध खनन को लेकर छबड़ा पुलिस ने की कार्रवाई तहसीलदार दिलीप सिंह प्रजापत ने बताया कि चावलखेड़ी में काफी समय से बजरी का अवैध खनन करने की सूचना मिल रही थी. जिस पर मंगलवार को मौके पर पहुंच कर पुलिस ने कार्रवाई की और अवैध खनन की गई टॉलियों को जब्त किया गया. इस दौरान अवैध खनन कर लाई जा रही बजरी से भरे 4 ट्रैक्टरों को जब रोक कर पूछताछ की गई तो चारों ट्रैक्टर के चालक ट्रैक्टरों को लेकर भाग गए.
पढ़ें- खनन मंत्री के क्षेत्र में धडल्ले से जारी है अवैध बजरी खनन का परिवहन, 2 ट्रोले जब्त
सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि छबड़ा ही नहीं विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी इन दिनों बजरी पत्थर और मुहर्रम का अवैध खनन किया जा रहा है. राजनीतिक संरक्षण मिलने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है तो वहीं, पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की ओर से की गई कार्रवाई ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होती दिखाई दे रही है.