राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंता में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रॉला ने बाइक को लिया चपेट में, एक की मौत, एक घायल - अंता में सड़क हादसा

अंता में नेशनल हाईवे 27 पर रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रॉला ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे बाइक ट्रॉले के पहियों के बीच फंस गई. हादसे में एक बाइकसवार की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया.

anta news, road accident, young man died
अंता में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रॉला ने बाइक को लिया चपेट में

By

Published : Nov 22, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 9:08 PM IST

अंता (बारां). नेशनल हाईवे 27 पर रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रॉला ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक ट्रॉले के बीच फंस गई. हादसे में एक बाइकसवार की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया है. बाद में क्रेन की मदद से बाइक को निकाला गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि नेशनल हाईवे 27 पर निर्माण कार्य के चलते इसे वन-वे किया गया है. जिसके चलते यहां आए दिन हादसों के मामले सामने आ रहे हैं. 2 दिन पूर्व भी नेशनल हाईवे पर बाइक की ट्रोले से भड़न्त में 2 युवकों की मौत हुई थी. घ

डीग में सड़क हादसे में बच्चे की मौत, महिला घायल

डीग में रविवार की दोपहर ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि उसके एक साल के बच्चे की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने महिला और उसके बच्चे को इलाज के लिए डीग के रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-छात्रा ने जिसे पिता माना, वह निकला वहशी...रेप के बाद बनाया अश्लील वीडियो

जानकारी के अनुसार रोशनी पत्नी पदम सिंह राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी भरतपुर अलवर जिले के गांव तसई से अपने भाई के साथ बाइक पर भरतपुर जा रही थी. इस बीच डीग नगर मार्ग पर भीम होटल के पास बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई.

डग में बस की टक्कर से बाइक सवार घायल

झालावाड़ के डग कस्बे में डग चोमेला मार्ग पर एक बस ने बाइक को चपेट में ले लिया. जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे राहगीरों ने डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. थाना अधिकारी बन्नालाल चौधरी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को झालावाड़ रेफर कर दिया गया. बस झालावाड़ से पोलिंग पार्टी को लेकर आ रही थी, लेकिन डग कस्बे से आगे निकल गई, लौटते समय लोहार गेट के पास बस ने बाइक को चपेट में ले लिया. राहगीरों ने घायल को निजी साधनों से डग अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे झालावाड़ रेफर कर दिया गया.

Last Updated : Nov 22, 2020, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details