राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां : सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी सहित गहनों पर किया हाथ साफ - theft in daylight

बारां जिले के अंता में दिन दहाड़े सूने पड़े मकानों में चोरी की घटना से लोगों मे दहशत बनी हुई है. बता दें कि रविवार को अंता में एक मकान के ताले तोड़कर अज्ञात लुटेरों ने 50 हजार नकदी सहित 2 लाख के गहने चुराकर फरार हो गए.

अंता चोरी न्यूज, दिन दहाड़े चोरी, Anta Chori News, theft in daylight

By

Published : Aug 26, 2019, 7:22 PM IST

अंता (बारां). जिले के अंता कस्बे में दिन दहाड़े चोरियां होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि रविवार को श्रीराम नगर में अज्ञात लुटेरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया. अज्ञात चोरों ने करीबन 2 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

अंता में दिन दहाड़े हो रही चोरी

पीड़ित अध्यापक ने बताया कि वह रविवार होने के कारण मकान का ताला लगाकर अपने गांव गए हुए थे. उन्होंने बताया कि शाम को जब वह वापस आए तो मकान के ताले टूटे हुए मिले और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. पीड़ित का कहना है कि अज्ञात लुटेरों ने 50 हजार नगदी सहित 2 लाख के जेवरात की चोरी की है.

पढ़ें- भीलवाड़ाः गड्ढे में तब्दील हुई सड़कें, प्रशासन ने बंद कर रखी है आंखे

वहीं पीड़ित अध्यापक ने चोरी की घटना का पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है. कस्बे में आए दिन हो रही चोरियों पर अंकुश नहीं लग पाने से लोगों में आक्रोश नजर आने लगा है. तो वहीं पुलिस प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details