अंता (बारां). जिले के अंता कस्बे में दिन दहाड़े चोरियां होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि रविवार को श्रीराम नगर में अज्ञात लुटेरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया. अज्ञात चोरों ने करीबन 2 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
पीड़ित अध्यापक ने बताया कि वह रविवार होने के कारण मकान का ताला लगाकर अपने गांव गए हुए थे. उन्होंने बताया कि शाम को जब वह वापस आए तो मकान के ताले टूटे हुए मिले और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. पीड़ित का कहना है कि अज्ञात लुटेरों ने 50 हजार नगदी सहित 2 लाख के जेवरात की चोरी की है.