बारां. जिले के शाहाबाद और भंवरगढ़ इलाके में बुधवार को तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. यहां करीब दो से तीन मिनट तक अंटी और चने के आकार के बारिश के साथ ओले गिरे. जिसके कारण खेतों में सफेद रंग की परत बिछी हुई दिखाई दी.
जिले में सुबह से ही सूरज बादलों की ओट में दिखाई दिया. कई इलाकों में सघन बादलों के चलते बारिश का आशंका पहले से जताई जा रही थी. दोपहर बाद कई इलाकों में तेज बारिश हुई साथ ही शाहाबाद और भंवरगढ़ में ओले गिरे. जहां बारिश ने किसानों को कुछ राहत दी है वहीं ओलावृष्टि ने सरसों किसानों की चिंता बढ़ा दी है. ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान खेतों में लहलहा रही सरसों की खेती को होगा जिसके की फूल गिरने की संभावना है. अगर मौसम साफ ना हो कर ओलावृष्टि फिर होती है तो सरसों बोने वाले किसानों की मेहनत पर पानी फिर सकता है.
बारां में कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ गिरे ओले, किसानों की बढ़ी चिंता - ओलावृष्टि
जहां बारिश ने किसानों को कुछ राहत दी है वहीं ओलावृष्टि ने सरसों किसानों की चिंता बढ़ा दी है. ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान खेतों में लहलहा रही सरसों की खेती को होगा जिसके की फूल गिरने की संभावना है.
बारां में हुई ओलावृष्टि
वहीं बुधवार शाम के समय मौसम के बिगड़े मिजाज में जिलेभर में सर्दी का असर फिर से बढ़ा दिया. बीते एक-दो दिन में सर्दी में हुई कमी के बाद अचानक बुधवार शाम को फिर से सर्द हवाओं ने अपना असर दिखाया. बारिश से पैदा हुई ठिठुरन ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है.