राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में इनरव्हील क्लब की ओर से आयोजित किया गया गणगौर महोत्सव - wheel

बारां में गणगौर महोत्सव का आयोजन किया गया. इसके साथ ही कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की ओर से मतदान के लिए जागरूकता का संदेश भी दिया गया.

इनरव्हील क्लब की ओर से आयोजित गणगौर महोत्सव

By

Published : Mar 29, 2019, 8:37 PM IST

बारां.धर्मादाय संस्था धर्मशाला में इनरव्हील क्लब की ओर से आज गणगौर महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया. जिसमें गणगौर महोत्सव मनाने वाली महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस महोत्सव में महिलाओं ने कई तरह के कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी. इनरव्हील क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में करीब 5 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें सभी महिलाओं ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया.

गणगौर महोत्सव के कार्यक्रम में भाग लेती महिलाएं

इनरव्हील क्लब की ओर से करीब 15 साल से बारां शहर में इसी तरीके से गणगौर महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में शहर भर की महिलाएं भाग लेती है. इन महिलाओं के लिए कार्यक्रम में सभी प्रकार की आकर्षक व्यवस्थाएं भी क्लब की ओर से की जाती है. इनरव्हील क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान की संस्कृति की अमिट छवि देखने को मिलती है. यहां गणगौर के गीतों सहित महिलाओं ने राजस्थानी लोक गीतों पर अपने आकर्षक प्रस्तुतियां दी.

राजस्थान में गणगौर का काफी महत्व माना जाता है. जयपुर सहित राजसमंद इलाके में इसका और भव्य रूप देखने को मिलता है. पूरे राजस्थान में महिलाएं गणगौर का पर्व धूमधाम से मनाती है.बताया जाता है कि इस दिन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु की कामना के लिए प्रार्थना करती हैं. इतना ही नहीं कई इलाकों में तो महिलाएं आज के दिन व्रत रखकर भी अपने सुहाग की रक्षा के लिए दुआ करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details