अंता (बारां). सीसवाली में रात को खेत पर पानी पिलाते समय एक किसान की मौत होने का मामला सामने आया है. किसान के शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रथम दृष्टिया मौत का कारण ठंड लगने से बताया जा रहा है.
बारां में खेत में पानी देने गए किसान की मौत सीसवाली कस्बे में खेत पर कार्य करते समय गुरुवार रात को एक किसान की मौत हो गई. मृतक के भतीजे हेमन्त सुमन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि मेरा चाचा जयप्रकाश पुत्र, सुरजमल, उम्र 38 वर्ष, निवासी गुलाबपुरा ने कैलाश नागर के खेत में पाती कर रखी थी. जिसमें गुरुवार रात को लगभग10 बजकर 30 मिनट पर खेत में पानी पिलाने की बात कहकर घर से निकले थे, जो सुबह तक घर नहीं आए.
इसके बाद खेत मालिक कैलाश नागर खेत पर गए, तो जयप्रकाश खेत पर अचेतावस्था में पड़ा हुआ था. इसके बाद कैलाश नागर ने परिजनों को इस घटना की सुचना दी. परिजन खेत पर पहुंचकर युवक को निजी वाहन से सीसवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां डाक्टरों ने चेकअप करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- बारां में पंचायत चुनाव के बाद हारे प्रत्याशी ने एक बस्ती में किया हमला
पुलिस की ओर से मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. डाक्टर सुखबीर मीणा ने बताया की पोस्टमार्टम के आधार पर युवक की मौत सर्दी लगने से हुई है.