राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्नी ने पति को प्रेमिका संग रंगे हाथों पकड़ा, पिटाई का Video Viral - अटरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

वैसे तो आपने बहुत कम ही सुना होगा कि कोई पत्नी अपने पति की पिटाई की हो. लेकिन यहां कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, मामला कुछ यूं है कि एक पत्नी ने अपने पति और उसके साथ में रह रही दूसरी महिला (प्रेमिका) की जमकर पिटाई कर दी. फिर हुआ ये कि पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा.

compounder husband news  baran news  wife beaten compounder husband  wife beaten girlfriend and his husband  viral video news  viral news in baran  etv bharat news
सरेआम पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका को पीटा

By

Published : Jun 20, 2020, 7:30 PM IST

बारां.शहर में एक महिला अपने कंपाउंडर पति से बिल्कुल परेशान हो चुकी थी. महिला का आरोप था कि उसका पति, उसको और उसकी दो बेटियों को घर से निकाल दिया है और जगह बदल-बदल कर रह रहा है. इतना ही नहीं पत्नी का यह भी आरोप है कि वह अपनी किसी अन्य महिला यानि अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा है.

सरेआम पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका को पीटा

बता दें कि महिला का पति अटरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कंपाउंडर के पद पर तैनात है. महिला परिजनों के साथ कंपाउंडर पति के पास, जहां वह अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा था, वहां जा पहुंची. वहां पहुंचते ही गुस्साईं महिला ने पहले पति की और फिर उसकी प्रेमिका की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दिया, जिसका वीडियो अब वायरल हो गया.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान : बकरी चोरी के शक में किशोर की बेरहमी से पिटाई

फिलहाल, जैसे ही महिला परिजनों संग वहां पहुंची. तुरंत ही उसका पति उसे देखकर भागना शुरू कर दिया. लेकिन उसको पकड़कर महिला ने जमकर पिटाई की. परिजनों के मुताबिक यह भी जानकारी लगी कि दोनों की शादी साल 2006 में हुई थी. लेकिन उसने दो बच्ची और अपनी पत्नी को छोड़कर किसी कॉलोनी में रहने लगा था. फिलहाल, महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है.

महिला का यह भी कहना है कि उसका पति उसके साथ नहीं रहता. इसको लेकर कंपाउंडर पति को कई बार लोगों ने समझाया भी, लेकिन वह नहीं माना. वहीं महिला बीते करीब एक साल से दो बेटियों के साथ न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही थी. फिलहाल, खबर में लगी हुई वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details