राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां­­: त्यौहारों को सौहार्द से मनाने के लिए सीएलजी बैठक का हुआ आयोजन

बारां जिले के पुलिस स्टेशन शाहबाद में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बैठक के दौरान सीएलजी सदस्यों द्वारा आगामी त्यौहारों जैसे ईद, स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन आदि त्यौहारों को हर्षोल्लास सौहार्द से मनाने के लिए विचार विमर्श किए गए.

CLG meeting organized

By

Published : Aug 12, 2019, 3:59 AM IST

बारां. जिले के पुलिस स्टेशन शाहबाद में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सीएलजी सदस्यों द्वारा आगामी त्यौहारों जैसे ईद, स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन आदि त्यौहारों को हर्षोल्लास सौहार्द से मनाने के लिए विचार विमर्श किए गए.

शाहबाद में सीएलजी बैठक का हुआ आयोजन

यह भी पढ़े.अतिक्रमण हटाने की रफ्तार धीमी ,अच्छे मानसून के बावजूद रामगढ़ सूना

इस दौरान थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने सदस्यों से त्यौहारों को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से अपने अपने सुझाव मांगे. इस बीच सरपंच शारदा सहरिया ने कस्बे की मुख्य सड़के पुलिया क्षतिग्रस्त होने से नाराजगी जताई. सीएलजी बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि उक्त पुलिया को दूरुस्त जल्दी करवाएं जाए.

स्नातक महाविद्यालय के लिए बस स्टैंड के पास स्थित खेल मैदान की 50 बीघा जमीन में से 25 बीघा जमीन पर भवन निर्माण करवाया जाए एवं खेल मैदान की चारदीवारी करवाई जाए. अन्यथा सीएलजी सदस्यों ने बताया कि प्रशासन उक्त महाविद्यालय को हाईवे पर बनाना चाहता है.

लेकिन कस्बे के विकास हेतु सीएलजी सदस्यों ने खेल मैदान में ही भवन निर्माण का प्रस्ताव लिया गया. कस्बे में संदिग्ध आदमी या महिला दिखने पर तुरंत पुलिस सूचना को दी जाए. कस्बे में फेरी लगाकर सामान बेचने वाले के पास स्वयं की आईडी होना अनिवार्य है. वरना पुलिस को सूचना दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details