राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में शिक्षक ने साढ़े 3 साल की मासूम को बेरहमी से पीटा, आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान के बारां में एक साढ़े तीन साल की मासूम की शिक्षक ने बुरी तरह से पिटाई कर दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.

baran teacher mercilessly thrashed minor
बारां में शिक्षक ने साढ़े 3 साल की मासूम को बेरहमी से पीटा

By

Published : Mar 29, 2023, 11:06 PM IST

बारां.जिले के कवाई क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को साढ़े तीन साल की मासूम बालिका को निजी विद्यालय के शिक्षक द्वारा बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. देर शाम को जब खेत से घर लौटे परिजनों ने बालिका के शरीर पर चोटों के निशान देखे तो इस संबंध में बालिका से पूरी जानकारी हासिल की. इसके बाद उन्होंने थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया.

बालिका का कराया गया मेडिकल परीक्षणःपुलिस के अनुसार पिटाई से छात्रा के शरीर पर चोटों के कई निशान दिखाई दे रहे हैं. इससे प्रतीत होता कि उसकी निर्ममता से पिटाई की गई है. बालिका का स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है. मुसई गुजरान गांव निवासी साढ़े तीन वर्षीय छात्रा गांव में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में इसी साल से पढ़ने जाने लगी थी. हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि शिक्षक ने नाबालिग की किस कारण से इतनी बेहरमी से पिटाई कर डाली. शिक्षक की पिटाई से बालिका के शरीर में खासतौर से पीठ पर कई नीले निशान दिखाई दे रहे हैं. ऐसे निशान उस वक्त पड़ते है जब ज्यादा मार पड़ती है.

ये भी पढ़ेंःSchool Fees Issue : माता-पिता ने समय पर स्कूल फीस नहीं भरी तो टीचर ने मासूम की पिटाई करके तोड़ा हाथ...

कवाई थाने में केस दर्ज हुआः मिली जानकारी के अनुसार खेत पर काम करने के बाद परिजन जब देर शाम घर पहुंचे को छात्रा को खाने के लिए पूछा. उदास दिख रही बालिका ने खाना नहीं खाया. इतना ही नहीं वह जमीन पर भी ठीक से नहीं बैठ पा रही थी. पीड़िता की बड़ी बहन ने स्कूल में हुए इस अमानवीय घटनाक्रम के बारे में परिजनों को विस्तार से बताया. पुलिस ने छात्रा का मेडिकल करवाते हुए शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. डीएसपी शोजीलाल मीणा ने बताया की बालिका के परिजनों की रिपोर्ट पर कवाई थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी शिक्षक को आईपीसी की धारा 107,151 में गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details