राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः अपने पीहर जा रही महिला पर चाकू से वार, आरोपी फरार - शाहबाद की खबर

मध्य प्रदेश के मुरैना से शाम 4 बजे निजी स्लीपर कोच बस से अकेली अहमदाबाद अपने पिहर जा रही एक महिला सवारी की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.रऔ

बारां की खबर,  bara news,  बस में महिला पर हमला,  Attack on woman in bus
महिला पर बस में चाकू से वार

By

Published : Jan 2, 2020, 3:02 AM IST

शाहबाद (बारां).कस्बे में एक महिला सवारी की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. यह महिला मध्य प्रदेश के मुरैना से शाम 4 बजे निजी स्लीपर कोच बस से अकेली अहमदाबाद अपने पीहर जा रही थी. इसके बाद आरोपी मौके से ही फरार हो गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.

महिला पर बस में चाकू से वार

केलवाड़ा थाना प्रभारी हरलाल मीणा ने बताया कि शाम को 4 बजे के करीब फरियादी महिला यात्री सीमा उम्र (32) पत्नी कृष्ण सिंह तोमर निवासी जीत बार का पूरा थाना दिनी जिला मुरैना मध्य प्रदेश से अपने पीहर अहमदाबाद के लिए बस से रवाना हुई थी. रास्ते में साल का दूसरा स्टेफनी ड्राइवर अशोक महिला के पास आया और उसके पास बैठ गया. विरोध करने पर उसने महिला से पानी मांगा और परेशान करने लगा. रास्ते में रात 11:30 बजे के करीब मध्यप्रदेश के मुरैना गांव में बस रुकी तो महिला ढाबे पर चाय पानी पीने उतरी. इसी दौरान आरोपी अशोक ने पीड़ित महिला का पर्स उठा लिया और मोबाइल छीनने लगा.

पढ़ेंः नव वर्ष को लेकर बड़ी संख्या में नागदा के कुंड में श्रदालुओं ने स्नान कर उठाया धर्म लाभ

इस बात को लेकर दोनों में बहस छिड़ गई महिला ने आवेश में आकर आरोपी युवक को चांटा जड़ दिया. इसी दौरान अचानक आरोपी ने किसी धारदार हथियार से महिला के गले पर वार किया और फरार हो गया. घायल महिला सीमा के गले से खून बह रहा था. बावजूद इसके बस चालक ने लगभग डेढ़ सौ किमी बस चलाई और राजस्थान के केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के समरानियां के पास नेशनल हाईवे 27 फर एक ढाबे के बाहर बस को खड़ी कर ड्राइवर फरार हो गया.

पढ़ेंः बारां: पुलिस ने बेसहारा तथा जरूरतमंद गरीब लोगों को बांटे कम्बल

इस दौरान परेशान हो रही सवारियों में से किसी यात्री ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर घटना की जानकारी दी. केलवाड़ा पुलिस सुबह 5 बजे मौके पर पहुंची और घायल महिला और सवारियों सहित बस को पुलिस थाने ले आई. महिला का प्राथमिक उपचार कराया और प्रकरण दर्ज कर मध्य प्रदेश के मुरैना पुलिस थाने में घटना की जानकारी दी गई. घायल सीमा का प्राथमिक उपचार करने वाले केलवाड़ा चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश राजावत ने बताया कि हमला किसी धारदार हथियार चाकू या ब्लेड से किया गया है. उन्होंने बताया कि अगर घाव थोड़ा और गहरा हो जाता तो पीड़िता की जान भी जा सकती थी.

पढ़ेंः बारांः गैस रिसाव की वजह से दो मंजिले मकान में लगी आग, दो झुलसे

घटना की सूचना मिलते ही केलवाड़ा पुलिस ने सवारियों से भरी बस को बिठाने के सामने लाकर खड़ा कर दिया और अपनी कार्रवाई शुरू की. इस दौरान महिलाओं और बच्चों सहित अहमदाबाद जाने वाली 50 से अधिक सवारियां परेशान होती रही. उनकी परेशानियों को देख पुलिस ने बस ट्रेवल्स वालों से दूसरा चालक बुलाया और सवारियों को अहमदाबाद के लिए रवाना किया. केलवाड़ा पुलिस थाना प्रभारी हरलाल मीणा ने बताया कि महिला के साथ जानलेवा हमला मध्यप्रदेश के मुरैना थाना क्षेत्र में हुआ है. केलवाड़ा पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मेडिकल करवाकर उसके परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस कार्रवाई के बाद इस केस को मुरैना पुलिस थाने में ट्रांसफर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details