छीपाबड़ौद (बारां). ग्राम पंचायत भवन में जनसुनवाई करने पंहुचे विधायक सिंघवी ने किसानों की पीड़ा सुनी. किसानों ने बताया कि बारिश के कारण उनकी मेहनत पर पूरी तरह से पानी फिर गया, जिससे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
विधायक सिंघवी ने सुनी किसानों की पीड़ा मदद की आस में पहुंचे किसानों को सिंघवी ने भरोसा दिलाते हुए सरकार से मुआवजा राशि का वितरण शीघ्र कराने की बात कही है. उन्होंने बताया कि जब कोटा जिले में मुआवजा जल्दी बंट सकता है, तो फिर बारां जिले के गांवों में क्यों नहीं. उन्होंने मांग की के किसानों को राहत दशहरे से पूर्व ही दी जाए, ताकि समय पर रबी की बुवाई की तैयारिंयां कर सके.
पढ़ेंःबारां में जान जोखिम में डाल नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे
जनसुनवाई के दौरान रेगर बस्ती के लोगों ने भी पंहुचकर पेयजल की सालों पुरानी समस्या बताई. मोहल्ले के लोगों का कहना था कि सालों से उनके मोहल्लों में नलों का पानी नहीं पहुंच रहा है. लोगों को इधर उधर भटकना पड रहा है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. लोगों ने बताया कि विभाग ने मोहल्ले के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम शुरु तो करवाया, लेकिन बीच में ही छोड दिया. जिससे मोहल्ले के लोग परेशान हैं. सालरखो गांव के लोगों ने भी गांव की सड़क नहीं होने की परेशानी को दूर करने की मांग की.
पढ़ेंःबारां में न्यू पेंशन योजना को लेकर सेमिनार का आयोजन
विधायक ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते काम पूरा नहीं हो पाया. इसके लिए उच्चाधिकारियों से बात कर समाधान करवाने का भरोसा दिलाया. इसके अलावा कस्बे की बिजली व्यवस्था की बदहाली को लेकर मिली शिकायत पर डिस्कॉम के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर सुधार के निर्देश दिए.