अंता (बारां). पुलिस अंता में लगातार जुआरियों के खिलाफ अभियान चला रही है. जिसके तहत पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 21 हजार रुपए बरामद की गई है.
बता दें कि कस्बे से दूर राजगढ़ के पास स्थित परवन नदी के मोको में आए दिन जुआरियों का जमघट लगा रहता है, जहां ताश के पत्तों से जुआरी जुआ खेलने में मशगूल रहते हैं, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही जुआरी भाग खड़े होते हैं. ऐसे में इस बार पुलिस टीम ने 4 टीमें गठित कर जुआरियों पर एक साथ दबिश दी. जिससे सभी जुआरी पुलिस के शिकंजे में आ फंसे. इसके बावजूद भी 3 जुआरी भागने में सफल हो गए.