बांसवाड़ा. कोरोना संक्रमण के बीच जेईई और एनईईटी परीक्षा के आयोजन की मुखालफत करते हुए कांग्रेस गुरुवार को सड़क पर आ गई. प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर परीक्षा निरस्त करने की मांग रखी. यहां प्रदर्शन का नेतृत्व यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने किया.
प्रदर्शन के दौरना वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इसे युवाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करार दिया. इससे पूर्व कार्यकर्ता रैली के रूप में धरना स्थल पर पहुंचे. धरना स्थल पर पहले से ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. जिलाध्यक्ष सहित विभिन्न पदाधिकारियों के बाद मुख्य अतिथि डूंगरपुर विधायक ने कोरोना काल में राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किए गए कामकाज की सराहना करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने वैश्विक महामारी के इस दौर में आम जनता के लिए कुछ भी नहीं किया.