राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टपकते छत के नीचे भारत का भविष्य, छाते के सहारे कर रहे पढ़ाई - banswara news

बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा क्षेत्र में बारिश के दिनों में आंगनवाड़ी केंद्र में भी छाते का सहारा लेना पड़ रहा है. बारिश के समय कमरे में पानी टपकने से बच्चों को बाहर बरामदे में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है.

water dripping in anganwadi, banswara news, बांसवाड़ा न्यूज

By

Published : Aug 11, 2019, 3:56 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के बागीदौरा की बुनकरवाडा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. जगह-जगह पर छत से पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे बच्चों को बाहर आंगन में बिठाना पड़ रहा है और बच्चे छाता के सहारे पढ़ रहे हैं.

आंगनबाड़ी केंद्र में छाता लेकर पढ़ाई कर रहे बच्चे

बता दें, प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति पूरी तरह से जर्जर हो गई है. बारिश होने पर कमरे के अंदर छाते का सहारा लेना पड़ता है. वहीं, बारिश के समय बच्चे ना तो आंगन में बैठ सकते हैं और ना ही कमरे में बैठ सकते हैं.

यह भी पढ़ेंःसोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ेगी : डोटासरा

जानकारी के अनुसार बागीदौरा की बुनकरवाडा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में प्राथमिक स्कूल है. लेकिन प्राथमिक स्कूल में भी पानी गिरने से एक कमरे में स्कूल संचालित हो रही है. आंगनवाड़ी केंद्र को जल्द ही अन्य जगह बदला नही गया तो बड़ा हादसा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details