घाटोल (बांसवाड़ा).पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के नदी नालों में पानी की अच्छी आवक हो गई है. बता दें कि लगातार हो रही बारिश के चलते घाटोल के हरोडेम का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. वहीं घाटोल उपखंड का यह सबसे बड़ा हरो डैम शुक्रवार को छलक गया.
जानकारी के अनुसार 21 फीट भराव क्षमता वाला हरो डैम इस वर्ष पिछले साल से 6 दिन पहले ही छलक गया. कुल 21 फीट भराव क्षमता वाले हरोडेम का गुरूवार देर शाम तक 21 फीट पानी आवक हुई थी. बता दें कि घाटोल के हरोडेम में पानी की भराव क्षमता कुल 464 एमसीएफटी है. वहीं शुक्रवार सुबह तक 464 एमसीएफटी से अधिक पानी की आवक होने के साथ ही डेम पर आधा फीट पानी की चादर चली.