राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक मदन दिलावर ने शुरू की सेवा संकल्प पदयात्रा - kota news

कोटा जिले में कई सरकारी स्कूलों और ग्राम पंचायतों में गांधी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. रामगंजमंडी क्षेत्र में स्कूली बच्चों ने बैंडबाजे के साथ रैली निकालकर क्षेत्र में स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्ति का संदेश दिया. वहीं विधायक मदन दिलावर ने सेवा संकल्प पदयात्रा शुरू की.

कोटा की खबर, गांधी जयंती की खबर, kota news, railly of school students

By

Published : Oct 3, 2019, 11:32 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). 2 अक्टूबर को रामगंजमंडी भाजपा विधायक मदन दिलावर ने 850 किलोमीटर की सेवा संकल्प पद यात्रा प्रारम्भ की. विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान और पॉलिथीन मुक्त भारत के तहत पदयात्रा का शुभारंभ किया गया है.

रामगंजमंडी भाजपा विधायक मदन दिलावर द्वारा निकाली गई सेवा संकल्प पदयात्रा

खास बात ये रही कि विधायक ने खुद शहर के वार्ड 1 से वार्ड 5 तक घर-घर जाकर लोगों से कचरा लाने का आग्रह करते हुए आवाज लगाई. साथ ही गलियों और नालियों की साफ-सफाई भी की.

पढ़ें: गांधी @150 : ईटीवी भारत की पहल को मिल रही सराहना

वहीं 10 बजे सभा का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के भाजपा पदाधिकारी ने भी भाग लिया. सभा में महंत निरंजन नाथ गऊ घाट से पहुंचे. विधायक ने बताया कि हमारे रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का भी निवारण किया जाएगा. वृक्षारोपण, जल संचयन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाना है.

स्कूली बच्चों ने बैंडबाजे के साथ निकाली रैली

वहीं महात्मा गांधी जयंती के मौके पर उपखण्ड क्षेत्र के कई सरकारी स्कूलों और ग्राम पंचायतों में स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देते हुए रैली निकाली गई. रैली में बच्चों ने स्वच्छता के नारे लगाए. वहीं ग्राम पंचायत में विकास अधिकारी, गौतम, सरपंच खैराबा, सुशीला शर्मा और ग्राम सचिव महिपाल सिंह के साथ नेहरू युवा केंद्र के कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

150वीं गांधी जयंती पर स्कूली बच्चों ने बैंडबाजों के साथ निकाली रैली

इस अवसर पर विकास अधिकारी महोदय द्वारा सिंगल यीज प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने और ग्राम को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देने की शपथ दिलाई. वही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद में ग़ांधी जयंती महोत्सव संस्कृति कार्यक्रमों का भी आयोजन भी हुआ.

अच्छे और सच्चे की प्रशंसा तो पूरे जग में होती है - समता सागर

घाटोल (बांसवाड़ा). गांधी जयंती को विश्व अहिंसा दिवस के रूप मे मनाया गया. इस अवसर पर दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण में आचार्य श्री समता सागर महाराज और निश्चय सागर महाराज ने सर्व धर्म सभा का आयोजन किया.

अच्छे और सच्चे की प्रशंसा तो पूरे जग में होती है: समता सागर

घाटोल के वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण के संत ने भवन में गांधी जयंती के अवसर पर सर्व धर्म अंतसभा हुई. जिसमें उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा का जो शस्त्र दिया है, वह शस्त्र आज विश्व में किसी और के पास नहीं है.

इस मौके पर सरपंच विद्या देवी, अहारी नवजीवन फाउंडेशन के अध्यक्ष और पदाधिकारी बुनकर बड़ोदिया, के केशुभाई बाहुबल कॉलोनी-बांसवाड़ा, के पंकज जी एडवोकेट और घाटोल नगर अध्यक्ष राजमल सेट सहित तमाम बड़े अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details