राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत दौड़ का आयोजन

कुशलगढ़ ब्लॉक में शनिवार को निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ चन्द्रशेखर आजाद स्टेडियम से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होती हुई खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंची.

Nirogi Rajasthan campaign news, निरोगी राजस्थान अभियान न्यूज
निरोगी राजस्थान अभियान

By

Published : Dec 21, 2019, 11:06 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ ब्लॉक में शनिवार को निरोगी राजस्थान अभियान का शुभारंभ किया गया. चन्द्रशेखर आजाद स्टेडियम से खण्ड़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तक आयोजित दौड़ को कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया और एसड़ीएम विजयेश पण्डया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. यह दौड चन्द्रशेखर आजाद स्टेडियम से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होती हुई खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंची.

इस दौरान तहसीलदार प्रवीण कुमार मीणा,सीबीईओ शम्भुलाल नायक,खण्ड़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ .राजेंद्र उज्जैनिया, सीएचसी प्रभारी डॉ.अनिल जैन, डॉ.अरुण गुप्ता सहित शिक्षा विभाग, खेल विभाग,स्काउट के ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण और चिकित्सा विभाग के अनुभाग अधिकारी मौजूद थे.

अभियान के शुभारंम कार्यक्रम के दौरान कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अभियान में निहित संदेश का स्वास्थ्य कार्मिकों और आमजन से अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया. निरोगी राजस्थान अभियान से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य मिल सकेगा. यह अभियान देश का अनूठा अभियान होगा जो राज्य के हर व्यक्ति की सेहत में सुधार लाएगा. समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, चिकित्सकों एवं आमजन ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन नहीं करने की शपथ ली.

निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत दौड़ का हुआ आयोजन

अभियान के ब्लॉक स्तरीय शुभारंभ समारोह में एसड़ीएम विजयेश पण्डया ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश में स्वस्थ एवं समृद्व राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से सरकार की ओर से निरोगी राजस्थान अभियान का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने धावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखना है, तो अपने जीवन में योग और सुबह की दौड को अपनाये और बीमारियों को अपने से दूर भगाने की बात कही.

खण्ड़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शनी के शुभारंभ अभियान के उपरान्त आमजन को अच्छे स्वास्थ्य हेतु प्रेरित करने हेतु जागरूकता के लिए खण्ड़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदर्शनी लगाकर रोगों के बचाव के लिए प्रेरित किया. इस प्रदर्शनी का शुभारंभ एसड़ीएम विजयेश पण्ड़्या और खण्ड़ चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेंद्र उज्जैनिया ने किया. इस दौरान अतिथियों ने विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन किया.

पढ़ें- रविशंकर प्रसाद के निशाने पर रहे राहुल गांधी, कहा- वोट के लिए मंदिर चले जाते हैं राहुल

विद्युत वितरण निगम कुशलगढ़ अधिशासी अभियंता आरके खटीक को किया एपीओ

विद्युत वितरण निगम कुशलगढ़ अधिशासी अभियंता आरके खटीक को एपीओ कर दिया गया है. उनका अतिरिक्त कार्यभार डूंगरपुर के अधिशासी अभियंता को सौंपा गया है. पिछले दिनों अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निर्देशक के बांसवाड़ा दौरे के बाद हुई इस कार्रवाई को निगम में उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवज्ञा से जोड़ा जा रहा है. हालांकि, इसे लेकर उच्चाधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं.

अधिशासी अभियंता आरके खटीक को एपीओ किया गया

निगम सूत्रों ने बताया कि पिछली कुछ बैठकों में कुशलगढ़ अधिशासी अभियंता आरके खटीक की उच्च अधिकारियों में टकराव की स्थिति बनी थी उच्च अधिकारियों की मंशा अनुरूप काम करने में असमर्थ जताने पर दबाव के हालात बढ़े तो उन्होंने खुद ही यहां से हटने के लिए डिजायर तक करवा दी. इसके बाद डिस्कॉम स्तर से आदेश जारी कर उन्हें एपीओ का मुख्यालय उदयपुर कर दिया गया इस बारे में चर्चा पर अधिशासी अभियंता खटीक ने कुछ कहने से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details