कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ ब्लॉक में शनिवार को निरोगी राजस्थान अभियान का शुभारंभ किया गया. चन्द्रशेखर आजाद स्टेडियम से खण्ड़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तक आयोजित दौड़ को कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया और एसड़ीएम विजयेश पण्डया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. यह दौड चन्द्रशेखर आजाद स्टेडियम से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होती हुई खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंची.
इस दौरान तहसीलदार प्रवीण कुमार मीणा,सीबीईओ शम्भुलाल नायक,खण्ड़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ .राजेंद्र उज्जैनिया, सीएचसी प्रभारी डॉ.अनिल जैन, डॉ.अरुण गुप्ता सहित शिक्षा विभाग, खेल विभाग,स्काउट के ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण और चिकित्सा विभाग के अनुभाग अधिकारी मौजूद थे.
अभियान के शुभारंम कार्यक्रम के दौरान कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अभियान में निहित संदेश का स्वास्थ्य कार्मिकों और आमजन से अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया. निरोगी राजस्थान अभियान से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य मिल सकेगा. यह अभियान देश का अनूठा अभियान होगा जो राज्य के हर व्यक्ति की सेहत में सुधार लाएगा. समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, चिकित्सकों एवं आमजन ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन नहीं करने की शपथ ली.
अभियान के ब्लॉक स्तरीय शुभारंभ समारोह में एसड़ीएम विजयेश पण्डया ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश में स्वस्थ एवं समृद्व राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से सरकार की ओर से निरोगी राजस्थान अभियान का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने धावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखना है, तो अपने जीवन में योग और सुबह की दौड को अपनाये और बीमारियों को अपने से दूर भगाने की बात कही.