बांसवाड़ा.राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. इस बीच शिक्षक संगठनों का समर्थन भी बढ़ता जा रहा है. राजस्थान शिक्षक संघ ने धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी मांगों का समर्थन किया और उनके संघर्ष में हर संभव मदद का ऐलान किया.
मदरसा शिक्षा सहयोगियों का धरना 5वें दिन भी जारी बता दें, मदरसा शिक्षा सहयोगी पिछले 22 जुलाई से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. उनकी मांग है कि सरकार अपने चुनावी वादे के अनुरूप उनका नियमितीकरण करे और जब तक यह प्रोसीजर पूरा नहीं होता, तब तक उनके मानदेय में बढ़ोतरी की जाए. संगठन का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. 28 जुलाई के बाद संगठन द्वारा इस मामले में जयपुर में कुछ करने का एलान किया है. इस बीच मदरसा शिक्षा सहयोगियों को शिक्षक संगठनों के साथ सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है.
यह भी पढ़ेंःपत्नी गई थी पीहर...पीछे से पति ने केरोसिन उड़ेल कर खुद को लगाई आग
शुक्रवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष धर्मी चंद पाटीदार के नेतृत्व में धरना स्थल पर पहुंचा और संगठन की मांगों के प्रति समर्थन जताते हुए हक की इस लड़ाई में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में शामिल पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर शिक्षा सहयोगियों को संबोधित भी किया. जिलाध्यक्ष पाटीदार ने मदरसा शिक्षा सहयोगियों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पूर्व अपने घोषणा पत्र में मदरसा शिक्षा सहयोगियों को परमानेंट करने का वायदा किया था. नियमितीकरण होने तक मानदेय में बढ़ोतरी का भी आश्वासन दिया गया, जो 6 महीने बाद भी पूरा नहीं हुआ है. संगठन के इस आंदोलन को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय पूरे प्रदेश में अपना समर्थन दे रहा है. संघर्ष की इस घड़ी में संगठन हरदम उनके साथ रहेगा.