बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मेवाड़ की 5 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों की निगाहें टिकी है. हालांकि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस के मुकाबले मैदान मार लिया था. लेकिन राज्य में सरकार आने के बाद कांग्रेसी खेमे में लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदें जगी है. ऐसे में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के जोश को बढ़ाने के लिए एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बेणेश्वर धाम में जनसभा को संबोधित करेंगे.
मेवाड़ में भाजपा के मुकाबले कांग्रेस पिछड़ी हुई मानी जा रही है. कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी फूट के कारण कार्यकर्ता अब भी चुनावी मैदान में नहीं आ पाए हैं. इसलिए चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में 23 अप्रैल को राहुल गांधी की सभा को मंजूरी दी गई है. हालांकि इस जनसभा को डूंगरपुर-बांसवाड़ा के अलावा उदयपुर, राजसमंद तथा चित्तौड़गढ़ लोकसभा प्रत्याशियों के समर्थन में भी माना जा रहा है. लेकिन सबसे बड़ा टारगेट आदिवासी बहुल वोट को साधना होगा.