राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेवाड़ में फिर मचेगा राजनीतिक घमासान...21 अप्रैल को मोदी, 23 को राहुल भरेंगे हुंकार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मेवाड़ की 5 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों की निगाहें टिकी है. ऐसे में दोनों ही पार्टियों के बड़े नेताओं की जनसभा होगी. नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को जनसभा को संबोधित करेंगे. तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 23 अप्रैल को बेणेश्वर में जनसभा होगी.

मेवाड़ में फिर मचेगा राजनीतिक घमासान

By

Published : Apr 17, 2019, 6:15 AM IST

बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मेवाड़ की 5 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों की निगाहें टिकी है. हालांकि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस के मुकाबले मैदान मार लिया था. लेकिन राज्य में सरकार आने के बाद कांग्रेसी खेमे में लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदें जगी है. ऐसे में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के जोश को बढ़ाने के लिए एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बेणेश्वर धाम में जनसभा को संबोधित करेंगे.


मेवाड़ में भाजपा के मुकाबले कांग्रेस पिछड़ी हुई मानी जा रही है. कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी फूट के कारण कार्यकर्ता अब भी चुनावी मैदान में नहीं आ पाए हैं. इसलिए चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में 23 अप्रैल को राहुल गांधी की सभा को मंजूरी दी गई है. हालांकि इस जनसभा को डूंगरपुर-बांसवाड़ा के अलावा उदयपुर, राजसमंद तथा चित्तौड़गढ़ लोकसभा प्रत्याशियों के समर्थन में भी माना जा रहा है. लेकिन सबसे बड़ा टारगेट आदिवासी बहुल वोट को साधना होगा.

मेवाड़ के मैदान में 21 अप्रैल को मोदी, 23 को राहुल भरेंगे हुंकार

बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र में बीटीपी यानि भारतीय ट्राइबल पार्टी भी दोनों बड़ी पार्टियों के वोट बैंक में सेंधमारी करने को तैयार है. ऐसे में बीजेपी ने भी इसको देखते हुए 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चित्तौड़गढ़, उदयपुर में सभा रखकर अपने किले को मजबूत करने की रणनीति बनाई है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की जनसभा 3 दिन के भीतर होगी. ऐसे में देखना होगा कि नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी अपनी जनसभाओं से मेवाड़ के मतदाताओं को कितना अपने पाले में कर पाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details